20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासुकिनाथ मेला क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर सीओ व पुलिस निरीक्षक ने अतिक्रमणकारी दुकानदारों का समान जब्त किया

सीओ संजय कुमार व पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. मंदिर आने-जानेवाले सभी मार्ग को क्लियर कराया गया. रोड पर से सभी दुकानों को हटाया गया.

सड़क पर लगी दर्जनों दुकानों के सामान किये गये जब्त, मार्ग से हटाया कब्जा प्रतिनिधि, बासुकिनाथ उपायुक्त के निर्देश पर महाशिवरात्रि को लेकर बासुकिनाथ मंदिर व इसके आसपास दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया. दर्जनों दुकानों के समान जब्त कर लिया गया. सीओ संजय कुमार व पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. मंदिर आने-जानेवाले सभी मार्ग को क्लियर कराया गया. रोड पर से सभी दुकानों को हटाया गया. बासुकिनाथ नागनाथ चौक, शिवगंगा किनारे व मंदिर जानेवाले सभी मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया. सभी दुकानदारों को नाला के अंदर रहने की सख्त हिदायत दी गयी. मंदिर व शिवगंगा जानेवाले सभी मार्ग पर से अतिक्रमण हटाया गया. बीच रोड पर दुकानें नहीं लगाने की हिदायत दी. नाला पर से दुकान हटाने का सख्त निर्देश दिया. बासुकिनाथ में अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान सख्तीपूर्वक चलाया गया. पानी टंकी, शिवगंगा रोड, बेलगुमा रोड, नागनाथ चौक, नगर पंचायत रोड एवं अन्य स्थलों पर सड़क में अथवा सड़क किनारे लगाये गए दुकानों को हटाया व सड़क पर रखे दुकान की सामग्री व गुमटी को हटाने का निर्देश दिया. सीओ ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रशासन के द्वारा लगातार चलाया जायेगा.कहा : रोड किनारे भवन निर्माण सामग्री रखनेवाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर कर्मचारी अवनी कुमार वाजपेयी, भाष्कर पंडा, कुंदन कुमार, लाल बाबू मिश्र, पुलिस बल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें