22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर ई-विद्या वाहिनी में दर्ज करें उपस्थिति : बीईईओ

बैठक के दौरान बीईईओ ने नवंबर माह की विद्यालयवार रिपोर्ट की समीक्षा की और दिसंबर माह के लिए कार्य योजना शिक्षकों के साथ साझा की.

रामगढ़. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी करुणा रानी मंडल की अध्यक्षता में मंगलवार को राजकीय बालक मध्य विद्यालय रामगढ़ के सभागार में शिक्षकों की मासिक बैठक आयोजित की गयी. दो चरणों में संपन्न हुई इस बैठक में प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, संकुल साधन सेवी, प्रखंड साधन सेवी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. बैठक के दौरान बीईईओ ने नवंबर माह की विद्यालयवार रिपोर्ट की समीक्षा की और दिसंबर माह के लिए कार्य योजना शिक्षकों के साथ साझा की. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना मेनू के अनुसार सुनिश्चित रूप से संचालित की जाए. एफसीआई के गोदाम से स्कूलों तक चावल पहुंचाने वाले डोर स्टेप डिलीवरी वेंडर को समय पर चावल आपूर्ति करने का कड़ा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय माप के लिए वजन मशीन का अवश्य उपयोग करें ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति न बने. बीईईओ ने रेल परीक्षा के अंक ई-विद्या वाहिनी में दर्ज करने, सभी विद्यालयों में प्रयास कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति प्रतिदिन समय पर ई-विद्या वाहिनी एप पर दर्ज करने पर विशेष बल दिया. उन्होंने एमडीएम से संबंधित एसएमएस प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 11 बजे तक अवश्य भेजने को कहा. डहर ऐप में टोला टैगिंग का कार्य तुरंत पूर्ण करने, पोशाक एवं छात्रवृत्ति से जुड़े डाटा को शत-प्रतिशत अपडेट करने और ड्रॉप आउट बच्चों को संबंधित स्कूलों में इम्पोर्ट करने के निर्देश भी दिए. बीईईओ ने विद्यालयों में स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम को नियमित रूप से संचालित करने पर भी जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel