दुमका. राजकीय जनजातीय हिजला मेला खेलकूद महोत्सव के अन्तर्गत शनिवार को 12 और 14 वर्ष तक के बालकों के लिए कई खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. 12 वर्ष से कम उम्र के बालकों के 50 मीटर दौड़ में दीपक किस्कू, रोहन सोरेन तथा विशाल बास्की, 100 मीटर की दौड़ में देवराज मरांडी, अंगद हांसदा तथा शशि हांसदा, 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों के जलेबी दौड़ में भीमसेन हांसदा, अरुण हांसदा तथा सुमन शर्मा, बोरा दौड़ में राजेन हेम्ब्रम, रंजीत कुमार मांझी तथा सागेन मुर्मू, तीनपैर की दौड़ में विजय हेम्ब्रम तथा राजेन्द्र हेम्ब्रम, आशीष टुडू तथा मोहन हेम्ब्रम और सागेन मुर्मू तथा शिवचरण हेम्ब्रम की जोड़ी ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुधीर मंडल तथा खेल प्रशासक केएन सिंह, गोविंद प्रसाद, वरुण कुमार, विद्यापति झा, निमायकांत झा एवं अरविंद कुमार ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन मीडिया संयोजक मदन कुमार ने किया. इससे पूर्व राजकीय जनजातीय हिजला मेला खेलकूद समिति के सदस्यों ने पूर्व सदस्य स्वर्गीय विजय कुमार सिंह, विमल भूषण गुहा एवं मोहम्मद अली अकबर रफी के सम्मान में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके व्यक्तित्व एवं खेल में किए गए योगदान को याद किया गया. इस अवसर पर शिशिर कुमार घोष, डॉ रूपम कुमारी, ज्ञान प्रकाश, निर्मल हांसदा, विनय कुमार सिंह, अमित कुमार, रंजीत कुमार मिश्रा, देवीधन टुडू, सुशील हेम्ब्रम, राजेश हेम्ब्रम, अग्नेश मुर्मू, ललित कुमार झा, संतोष कुमार तिवारी, आशीष रंजन भारती, सुनेन्दु सरकार, वंशीधर पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है