18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

27 तक इ-केवाइसी नहीं कराने पर राशन कार्ड से कटेगा नाम : एमओ

प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को बीडीओ सह एमओ महेश्वरी यादव की अध्यक्षता में जनवितरण दुकानदारों के साथ इ-केवाइसी को लेकर बैठक हुई.

प्रतिनिधि, सरैयाहाट/ शिकारीपाड़ा

प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को बीडीओ सह एमओ महेश्वरी यादव की अध्यक्षता में जनवितरण दुकानदारों के साथ इ-केवाइसी को लेकर बैठक हुई. इसमें बताया कि जिसका भी इ-केवाइसी पूर्ण नहीं होगा, उसका नाम राशन कार्ड से डिलीट हो जायेगा. डीलरों को उन लाभुकों की सूची भी उपलब्ध करायी गयी है. 21 से 27 मार्च तक सभी डीलरों को लाभुकों के घर-घर जाकर इ-केवाइसी करना है. यदि किसी कारणवश पूर्ण नहीं होता है तो कार्डधारी को राशन नहीं मिलेगा. कार्ड रद्द होने की संभावना रहेगी. डीलर इ-पॉश मशीन अपने साथ रखेंगे. अगर अंगूठा काम नहीं करेगा तो उसका आइरिस स्कैन किया जायेगा. प्रखंड को छह आइरिस स्कैन मशीन मिली है. राज्य से जो बाहर रह हैं. वह नजदीक के जनवितरण दुकान से इ-केवाइसी करा सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति की मौत हो गयी है तो अभियान के तहत उसका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा. प्रखंड में एक लाख 47 हजार 296 सदस्य हैं. इसमें से 46 हजार 97 का इ-केवाइसी पेंडिंग हैं. मौके पर सुनील दास, सखी हरिजन, नरेश हाजरा, बिनोद रजक, अनिल मंडल, जयनारायण हाजरा सहित अन्य जनवितरण दुकानदार मौजूद थे.

कैंप लगा कर लाभुकों का इ-केवाइसी करायें : एमओ

शिकारीपाड़ा प्रखंड सभागार में इ-केवाइसी को लेकर डीलरों की कार्यशाला बीडीओ सह एमओ एजाज आलम ने आयोजित की. ई- केवाइसी, कार्ड में अंकित सदस्यों में मृत या स्थायी रूप से पलायन किये सदस्यों व छह माह से अधिक समय से राशन उठाव नहीं करने वाले कार्डधारियों के संबंध में चर्चा की. डीलरों को कैंप लगा कर 31 तक छूटे कार्डधारियों का इ- केवाइसी करने, 6 माह या एक वर्ष तक राशन उठाव नही करने वाले कार्डधारियों को चिह्नित कर सूची प्रखंड कार्यालय में जमा करने तथा मृत या स्थायी रूप से पलायन करने वाले सदस्यों की सूची एक सप्ताह के अंदर जमा करने का निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी एजीएम देवेश कुमार सिंह व संजय मल्लिक, चनर मरांडी, अब्दुल मजीद, भरत प्रसाद भगत, श्रीतन मुर्मू, दीपक कुमार, सुनील बास्की, हराधन मंडल, अविलाश हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel