23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों व लाभुकों के खाता खोलने में न बरतें कोताही: बीडीओ

बैंकर्स समिति की बैठक में शाखा प्रबंधकों को दिये गये निर्देश

बैंकर्स समिति की बैठक में शाखा प्रबंधकों को दिये गये निर्देश प्रतिनिधि, रामगढ़. प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने की. इसमें मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक चंद्रशेखर पटेल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आशीष रंजन, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी के बीपीएम प्रदीप कुमार समेत एसबीआइ की रामगढ़, गम्हरिया हाट, गंगवारा, कड़बिंधा, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की रामगढ़, महुबना, कडबिंधा, ठाड़ीहाट शाखा के शाखा प्रबंधक प्रखंड अंतर्गत सभी बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे. इसमें किसान क्रेडिट कार्ड, महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं की अकाउंट ओपनिंग, स्कूली बच्चों की छात्रवृत्ति के भुगतान तथा विद्यालय स्तर पर दी जानेवाली अन्य सुविधाओं के डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए छात्रों के अकाउंट ओपनिंग की समीक्षा की गयी. अधिकारियों ने समय पर अकाउंट खोलने का निर्देश बैंक प्रबंधकों को दिया. कहा कि स्कूली छात्रों व अन्य लाभुकों का खाता खोलने में कोताही न बरतें. एनआरएलएम, एनयूएलएम, सेविंग अकाउंट ओपनिंग, मुद्रा लोन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि के लक्ष्य एवं उनकी प्राप्ति की बैंक शाखावार समीक्षा की गयी. लक्ष्य से पीछे रहने वाले बैंकों के शाखा प्रबंधकों को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. महिला स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज के गाड़ी को वरीयता देते हुए समय पर पूर्ण करने का निर्देश भी अधिकारियों ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें