16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 पारा शिक्षकों को नियमित शिक्षक बनाने से कई स्कूल शिक्षक-विहीन

पारा शिक्षकों को नियमित शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद प्रखंड के कई विद्यालयों में शिक्षक संकट गहरा गया है. अचानक हुई इस कमी से कई स्कूल शिक्षक-विहीन हो गए हैं.

रानीश्वर. झारखंड सरकार द्वारा पारा शिक्षकों को नियमित शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिए जाने के बाद प्रखंड के कई विद्यालयों में शिक्षक संकट गहरा गया है. अचानक हुई इस कमी से कई स्कूल शिक्षक-विहीन हो गए हैं, जिसके कारण पठन-पाठन प्रभावित होने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के 12 पारा शिक्षकों को नियमित शिक्षक का नियुक्ति पत्र मिला है. बीपीओ मोहन ठाकुर ने बताया कि फिलहाल स्थिति सामान्य रखने के लिए कुछ स्कूलों में अस्थायी व्यवस्था के तहत शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. यूएमएस पाकपाहाड़ी, यूएमएस शिलाजुड़ी और यूएमएस कुलुबांदी में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर (हिंदी) के लिए भी नजदीकी विद्यालय से एक शिक्षक को अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है. बताया गया कि यूएमएस पाकपाहाड़ी और शिलाजुड़ी में कार्यरत एक-एक पारा शिक्षक को नियमित नियुक्ति मिलने से स्कूल खाली हो गया है, जबकि यूएमएस कुलुबांदी में कार्यरत दोनों पारा शिक्षकों के चयनित हो जाने से स्कूल पूरी तरह शिक्षक-विहीन हो गया है. इसी तरह प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर में प्रतिनियुक्त एकमात्र पारा शिक्षक को भी नियुक्ति पत्र प्राप्त हो चुका है. बीपीओ ने कहा कि जिन विद्यालयों में पद रिक्त हो गए हैं, वहां जल्द ही जिला स्तर से शिक्षक पदस्थापित किए जाएंगे. जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक प्रखंड स्तर से ही प्रतिनियुक्ति के माध्यम से पठन-पाठन व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel