काठीकुंड. मधुबन प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का निर्णायक मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. टॉस जीत कर पथराकुंडी लायंस ने आशिकी इलेवन स्टार को पहले बल्लेबाजी को आमंत्रित किया. आशिकी इलेवन ने बल्लेबाज विपुल सिंह के 21 गेंदों में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी व इमाम के 16 गेंद में 39 रन की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 133 रनों का स्कोर खड़ा किया. लायंस से मुशाहिद ने 44 रन देकर 3 विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी लायंस की टीम फाइनल के बड़े मुकाबले का दबाव नहीं झेल सकी. पूरी टीम 89 रनों के स्कोर पर सिमट गयी और मुकाबला 44 रनों से हार गयी. तीन विकेट के साथ 58 रन बनाने वाले आशिकी इलेवन के विपुल को फाइनल के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. सात मैच में 293 रन बनाने वाले आशिकी इलेवन के इमाम ऑरेंज कप होल्डर के साथ मैन ऑफ द सीरीज भी रहे. 6 मैच में 16 विकेट झटक कर साद 11 के नयन बायरा ने पर्पल कैप अपने नाम कर लिया. सात मैच में 11 कैच लेकर विपुल बेस्ट फील्डर बने. 36 छक्कों के साथ परथरकुंडी लायंस के बल्लेबाज ताज खान ने मोस्ट सिक्सेस का कप अपने नाम किया. विजेता आशिकी इलेवन स्टार को चमचमाती ट्रॉफी के 10 हजार रुपये की इनामी राशि मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू उच्च विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी द्वारा प्रदान की गयी. वहीं उपविजेता पथराकुंडी लायंस को ट्राॅफी के साथ ही सात हजार रुपये की नकद पारितोषिक मुखिया रामेश्वर मोहली द्वारा दी गयी. मौके पर टीनी टोट्स विद्यालय के भी प्रतिनिधि मौजूद रहे. फाइनल से पूर्व हुए एलिमिनेटर मुकाबले में पथराकुंडी लायंस ने साद इलेवन को 25 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था. मौके पर पंचायत समिति सदस्य मो समीम, जेएमएम के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहमत अली, सामाजिक कार्यकर्ता नूर आलम, चिराउद्दीन सहित अन्य मौजूद थे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में समिति के मुजम्मिल, आलम, साहिल, शोएब, तौफीक, ताज, तैमूल, वाहिद, समीम सहित अन्य ने सक्रिय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

