प्रतिनिधि, सरैयाहाट गुरुनाथ पहाड़ी स्थित इंटरनेशनल स्कूल आफ दुमका किड्स प्ले स्कूल में रविवार को प्रथम वार्षिकोत्सव समारोह मनाया गया. स्कूल के निदेशक अमरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दिल जीत लिया. बच्चों ने सरस्वती वंदना, भोलेनाथ, गणेश एवं अन्य धार्मिक गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति की झलक दिखायी. बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापिका सुनैना देवी, शिक्षक आदर्श मंडल, रोहित कुमार, सुनीता कुमारी, कोमल कुमारी, पूजा राउत, लक्ष्मी कुमारी, शीतल कुमारी के साथ ही अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है