34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

2 करोड़ की लागत से दुमका में 3 योजनाओं का शिलान्यास, विधायक बसंत सोरेन बोले- सुदूर गांवों तक पहुंच रही विकास

दुमका विधायक बसंत सोरेन ने शहर की 3 महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि राज्य सरकार सुदूर गांवों तक विकास की योजनाएं पहुंचा रही है. इससे सुदूर ग्रामीणों को भी लाभ पहुंच रहा है. वहीं, शहर के विकास पर भी जोर दे रही है.

Jharkhand News (दुमका) : दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने दुमका शहर के 3 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमें डीसी चौक व श्री अमड़ा स्थित फूलो झानो चौक के जंक्शन की मरम्मती सह सुधार कार्य तथा दुधानी टॉवर चौक से एसपी कॉलेज भाया रसिकपुर पथ में विशेष मरम्मती कार्य शामिल है.

59 लाख 74 हजार की लागत से डीसी चौक में कार्य कराया जायेगा. यहां प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल एवं दुमका क्लब के तरफ पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा, जबकि 85 लाख 62 हजार की लागत से फूलो झानो चौक के जंक्शन का सुधार कार्य किया जायेगा.

इस मौके पर विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि इस पथ पर आवागमन के दौरान आ रही समस्याओं के निदान के लिए पथ के चारों तरफ चौड़ीकरण किया जाना है, ताकि आवागमन सुचारू रूप से हो सके. साथ ही पथ के चौड़ीकरण के दौरान वर्तमान में अवस्थित पुलिया का चौड़ीकरण भी किया जाना है.

Also Read: Jharkhand News: 8 किशोरियों को लेकर मुंबई पुलिस सकुशल पहुंची दुमका, काम की तलाश में ठाणे गयी थी लड़कियां

कहा कि फूलो झानो चौक में अवस्थित क्षतिग्रस्त गैंट्री की मरम्मती भी की जायेगी, ताकि पथ से जुड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थलों को यात्रियों के लिए दर्शाया जा सके. साथ ही पथ में यात्रियों की सुविधा के लिए रोड मार्किंग, रोड स्टड्स, साइन बोर्ड आदि सड़क सुरक्षात्मक कार्य भी कराया जायेगा.

विधायक श्री सोरेन ने कहा कि वर्तमान में वाहनों के आवागमन में डीसी चौक पर कई तरह की कठिनाइयां हो रही थी, जिसका पथ के चौड़ीकरण के बाद निदान हो जायेगा. उन्होंने बताया कि डीसी चौक से बस स्टैंड जाने वाले पथ में डिवाइडर बनाया जाना है. बस स्टैंड से डीसी चौक पथ में वाहन कभी-कभी चौक से पहले ही गांधी मैदान की ओर जाने वाली पथ की तरफ मुड़ जाते हैं, जिस कारण से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.

इस डिवाइडर के बन जाने से ट्रैफिक मूवमेंट गोल चक्कर से होगा तथा दुर्घटना की संभावना भी कम हो जायेगी. सुधार कार्य अंतर्गत यात्रियों की सुविधा के लिए तथा महत्वपूर्ण स्थलों को दर्शाने के लिए पद में 2 गेंट्री लगाया जायेगा. सड़क सुरक्षात्मक कार्य के अंतर्गत प्रस्तावित डिवाइडर में डेलिनेटर, साइन बोर्ड, रोड मार्किंग एवं रोड स्टड्स आदि कार्य भी कराया जायेगा.

Also Read: इंडस्ट्रियल हब बनने की राह पर देवघर, एलआइसी का डिविजनल ऑफिस समेत ये बड़े वित्तीय संस्थान खुलेंगे
रसिकपुर-कॉलेज रोड की बदहाली से मिलेगी मुक्ति

56 लाख 39 हजार 848 रुपये की लागत से दुधानी चौक से सिदो कान्हू महाविद्यालय भाया रसिकपुर पथ में विशेष मरम्मती कार्य कराया जायेगा. इस सड़क में चार-पांच जगहों पर गहरे गड्ढे उभर आये हैं, जिनको सड़क सुरक्षा की दृष्टिकोण से भरना अति आवश्यक हो गया था. इस मरम्मती कार्य के माध्यम से लोगों के आवागमन के लिए सुगम बनाया जायेगा.

विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि रात के समय आवागमन को सुगम बनाने के लिए पूरी लंबाई में रोड मार्किंग तथा रोड स्टड्स लगाया जायेगा, ताकि रात्रि आवागमन के समय पथ की विजिबिलिटी बढ़ सके. पथ के कुछ हिस्सों में जलजमाव की समस्या पायी गयी है, जिसके निदान के लिए इस कार्य में क्रॉस ड्रेन बनाया जाना है, ताकि जलजमाव की समस्या से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े. इन योजनाओं के शिलान्यास समारोह के दौरान डीसी रविशंकर शुक्ला, जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा, डीडीसी डॉ संजय सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें