18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: 8 किशोरियों को लेकर मुंबई पुलिस सकुशल पहुंची दुमका, काम की तलाश में ठाणे गयी थी लड़कियां

दुमका के विभिन्न प्रखंड से काम की तलाश में ठाणे गयी 8 लड़कियों को मुबंई पुलिस सकुशल उनके घर पहुंचायी. यहां आने पर मुंबई पुलिस ने CWC, दुमका को सौंपा. सभी नाबालिग का बयान दर्ज करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इन लड़कियों के सकुशल वापसी पर परिजन भी राहत की सांस ले रहे हैं.

Jharkhand News (दुमका कोर्ट) : काम की तलाश में दुमका जिले के विभिन्न प्रखंड से एक माह पूर्व मुंबई गयीं दुमका की 8 किशोरियों को मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन की पुलिस ने कब्जे में लेकर सकुशल दुमका भेज दिया है. गुरुवार को जिला समाज कल्याण कार्यालय में सभी का बयान दर्ज करने के बाद बाल कल्याण समिति ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

सभी मुंबई में रहने वाले एक रिश्तेदार के बुलावे पर वहां गयी थीं. ये 8 किशोरियां दुमका के चार प्रखंड से है. जिले के रामगढ़ प्रखंड की 4, गोपीकांदर की 2 सगी बहनें, शिकारीपाड़ा व जरमुंडी के एक-एक किशोरी रिश्तेदार के बुलावे पर एक माह पहले मुंबई गयी थीं.

गत 21 सितंबर, 2021 को ठाणे रेलवे स्टेशन पर उतरते ही रेलवे पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ लिया. पूछताछ में सभी ने बताया कि वे एक रिश्तेदार के कहने पर ही यहां आयी है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर रेलवे पुलिस ने सभी को महाराष्ट्र बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया.

Also Read: Jharkhand News: डायन कुप्रथा के खिलाफ जंग छेड़ने वाली छुटनी महतो 9 नवंबर को पद्मश्री से होंगी सम्मानित

चार दिन पहले वहां की समिति ने स्थानीय समिति के पदाधिकारी प्रकाश चंद्र को सारी बात बतायी. प्रकाश के अनुरोध पर गुरुवार को कल्याण थाना के 3 जवान व 4 महिला पुलिसकर्मियों के साथ इन 8 किशोरियों को साथ लेकर आये. यहां आने पर इन आठों किशोरियों को CWC के सुपुर्द कर दिया.

समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में सभी किशोरियों का बयान दर्ज किया गया. सभी किशोरियों ने कहा कि मुंबई में उनके गांव के एक रिश्तेदार रहते हैं. उसने ही काम दिलाने के लिए बुलाया था. पर, स्टेशन पर उतरते ही उन्हें पकड़ लिया गया.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel