Jharkhand Crime News, Dumka News, दुमका न्यूज : झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को धनबाद मंडल कारा से रविवार को दुमका सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है. संजीव सिंह अप्रैल 2017 से धनबाद जेल में अपने चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. पूर्व विधायक संजीव सिंह को जेल आईजी के निर्देश पर दुमका सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है.
21 मार्च 2017 को धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या हो गयी थी. तब संजीव सिंह भाजपा से झरिया के विधायक थे. आरोप लगा था कि उन्होंने ही नीरज सिंह की हत्या की साजिश रची थी. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें सुरक्षा घेरे के बीच दुमका सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. लगभग तीन बजकर पांच मिनट पर उन्हें दुमका सेंट्रल जेल लाया गया.
पूर्व विधायक संजीव सिंह को जेल आईजी के निर्देश पर दुमका सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया है. इससे पहले खबर आ रही थी कि संजीव की सेहत खराब है और उनके अधिवक्ता ने संजीव का इलाज किसी बेहतर संस्थान में कराने का अनुरोध किया था. मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा कारणों का हवाला देकर एक बार पूर्व विधायक संजीव सिंह को रांची के होटवार जेल में भी शिफ्ट किया गया था, हालांकि तब कोर्ट के आदेश पर फिर उन्हें वापस धनबाद जेल ले आया गया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra