13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lead News : तीन साल गुजरे, आइटीआइ की शुरू नहीं हुई पढ़ाई

भवन वीरान पड़ा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिकारीपाड़ा का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. 5.73 करोड़ की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का प्रशासनिक भवन, वर्क शॉप, छात्रावास आदि भवनों का निर्माण किया गया है. पर संस्थान में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नहीं होने से संस्थान की दोनों भवनों के साथ प्रशिक्षण के लिए इतनी बड़ी रकम की कोई उपयोगिता सार्थक नहीं हो रही

अनेदखी. कालीपाथर में 5.73 करोड़ की लागत से बने प्रशासनिक भवन, वर्कशॉप व छात्रावास मैट्रिक और इंटर पास बच्चों में दिख रही मायूसी खर्च की गयी राशि की उपयोगिता पर उठे सवाल प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा प्रखंड के कालीपाथर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का भवन निर्माण करीब तीन वर्ष पहले ही पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री के हाथों इसका उद्घाटन भी हो चुका है. बावजूद यहां शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नहीं हो सकी है. भवन वीरान पड़ा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिकारीपाड़ा का ऑनलाइन शिलान्यास किया था. 5.73 करोड़ की लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का प्रशासनिक भवन, वर्क शॉप, छात्रावास आदि भवनों का निर्माण किया गया है. पर संस्थान में शैक्षणिक सत्र की शुरुआत नहीं होने से संस्थान की दोनों भवनों के साथ प्रशिक्षण के लिए इतनी बड़ी रकम की कोई उपयोगिता सार्थक नहीं हो रही. इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं. वर्कशॉप व परिसर वीरान है. इलाके के मैट्रिक-इंटर पास बच्चे मायूस. करोड़ों की लागत से बने संस्थान के लाभ से जिले व आसआस के इच्छुक युवक युवतियां वंचित हो रहे हैं. शिक्षण सत्र की शुरुआत नहीं होने से संस्थान की परिसर व भवन के आसपास जंगली घास आदि ऊग गये हैं. फोटो- बॉक्स-01 सापचला में नये सत्र से इलेक्ट्रिशियन व फिटर ट्रेड भी मसलिया. प्रखंड के सापचला में संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में फिलहाल छह ट्रेडचल रहे हैं. नये सत्र से इलेक्ट्रिशियन एवं फिटर के प्रशिक्षण के लिए नामांकन लिया जायेगा. 3 सितंबर को आइटीआइ भवन सापचाला का हैंडओवर आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट जमशेदपुर को दिया गया है. इस ट्रस्ट के माध्यम से यहां छह ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर, ट्रेलर, सोलर पैनल इंस्टॉलेसन, ऑटोमेटिक कन्वेंशन मशीनिंग टेक्नीशियन का फिलहाल प्रशिक्षण चल रहा है. मल्टी स्किल्ड टेक्नीशियन और जेनरल ड्यूटी एसिस्टेंट में प्रशिक्षु नहीं है. बॉक्स-02आइटीआइ कोठिया को वेल्डर ट्रेड में नहीं मिल रहे हैं छात्र सरैयाहाट. कोठिया स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में अब न संसाधन का अभाव रहा, न फैकल्टी का. यहां सभी विभाग के लिए 7 इंस्ट्रक्टर अपनी सेवा दे रहे हैं. कॉलेज में फिलहाल एलेक्ट्रिसियन, फिटर, वेल्डर, डीजल मेकेनिकल की पढ़ाई होती है. आइटीआइ में फर्स्ट ईयर में 150 व सेकंड ईयर में 80 छात्र नामांकित हैं. छात्रों ने विभिन्न ट्रेड में नामांकन लिया है. वर्तमान में 40 छात्र हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. केवल वेल्डर ग्रेड में किसी छात्रों ने अपना नामांकन नहीं किया है. सभी ब्रांच के इंस्ट्रक्टर हैं. पिछले वर्ष कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया था. इसमें कुछ छात्रों का सेलेक्शन भी हुआ था. फोटो: सरैयाहाट के कोठिया में अवस्थित आइटीआई ————————- बॉक्स-03 आईटीआई भंगाबांध दो फेज के बिजली कनेक्शन से परेशानी बासुकिनाथ. आइटीआइ भंगाबांध जरमुंडी में छात्र छात्राएं तकनीकी शिक्षा व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यहां इलेक्ट्रिशियन में 02, फीटर में 03, मैकेनिकल (गाड़ी/डीजल) में 01, वेल्डर में 01, मैथ में 01 व ड्रॉइंग में 01 इंस्ट्रक्टर की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कुल 237 छात्र छात्राएं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. प्रभारी प्राचार्य निरंजन कुमार ने बताया कि संस्थान से अब तक 16 छात्र सरकारी नौकरी ले चुके हैं, यहां से विभिन्न कंपनी में प्लेसमेंट की सुविधा भी दी जा रही है. बताया कि यहां तीन फेज बिजली की जगह दो फेज का विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा दिया गया है. इससे परेशानी हो रही है. तीन फेज बिजली कनेक्शन नहीं रहने से कई मशीनें नहीं चल पातीं. ——- फोटो- जरमुंडी के भंगाबांध में अवस्थित आइटीआई भवन ===

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel