प्रतिनिधि, रानीश्वर रांगालिया पंचायत के लकड़ाघाटी गांव में वर्षों से बंद पड़ी सोलर संचालित जलमीनार को पुनः चालू कराने की पहल पीएचइडी ने शुरू कर दी है. गांव के निचले टोला में दो स्थानों पर डीप बोरिंग कर सोलर आधारित जलमीनार का निर्माण कराया गया था, जिससे सौ से अधिक घरों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की गयी थी. प्रारंभिक चरण में जलापूर्ति नियमित रूप से हो रही थी, लेकिन आंधी-तूफान में सोलर प्लेट क्षतिग्रस्त हो जाने, मोटर के खराब हो जाने तथा दूसरे मोटर के चोरी हो जाने के कारण जलापूर्ति पूरी तरह से बंद हो चुकी है. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की मांग पर विभाग ने जलमीनार की मरम्मत व पुनः संचालन के लिए प्राक्कलन तैयार कर भेज दिया है. अनुमोदन मिलने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि करीब 10 वर्ष पूर्व लगभग 35 हजार लीटर क्षमता वाली जलमीनार का निर्माण गांव की सम्पूर्ण जलापूर्ति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किया गया था. ग्रामीणों ने आशा जतायी है कि जलमीनार के पुनः चालू हो जाने से गांव में वर्षों से चला आ रहा पेयजल संकट समाप्त हो जायेगा. जलमीनार से जलापूर्ति को सुनिश्चित करने हेतु प्राक्कलन बना कर विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. – बलदेव टुडू, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है