दुमका. जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार की अध्यक्षता में झारखंड शिक्षा परियोजना के दुमका जिला कार्यालय सभागार में ‘झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव’ अंतर्गत आईसीटी चैंपियनशिप जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिला स्तरीय कुल आठ विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जबकि प्रखंड स्तर से चयनित 77 टॉपर्स को भी पुरस्कार प्रदान किए गए. डीईओ भूतनाथ रजवार ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आईसीटी चैंपियनशिप छात्रों की डिजिटल क्षमता को पहचानने का एक नया और महत्वपूर्ण मंच है. उन्होंने कहा कि यहां चयनित होना ही साबित करता है कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार ने परीक्षा के स्वरूप पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को तैयारी संबंधी सुझाव दिया. कार्यक्रम का संचालन रजिया हिल कमर ने किया. आईसीटी प्रभाग प्रभारी सुबोल कपूर ने बताया कि इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य बच्चों में डिजिटल शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना और जीवन में डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित एवं व्यावहारिक उपयोग की जानकारी देना है. उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, लिंक आधारित ठगी, साइबर फ्रॉड एवं अन्य साइबर जोखिमों से बचाव की जानकारी भी दी. साथ ही बताया कि प्रतियोगिता का एक उद्देश्य जिले के आईसीटी लैब्स की कार्यशील स्थिति की जांच करना भी था. कार्यक्रम में जिला स्तरीय विजेताओं को स्मार्ट वॉच, स्कूल बैग, प्रमाण-पत्र तथा गोल्ड–सिल्वर मेडल प्रदान किए गए. प्रखंड स्तरीय विजेताओं को स्कूल बैग, प्रमाण-पत्र और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. प्रखंडस्तरीय टॉपर्स के आईसीटी इंस्ट्रक्टर को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसियेशन तथा जिला स्तरीय विजेताओं के इंस्ट्रक्टर को बेस्ट मेंटर के तौर पर सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्नाइजेशन देकर सम्मानित किया गया. डीईओ ने बताया कि जिला स्तरीय आठ विजेताओं सहित कुल 11 सदस्यीय टीम 4 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए रवाना होगी. कार्यक्रम में सभी आईसीटी जिला समन्वयक, बीपीएम, बीईओ, बीपीओ एवं ब्लॉक एमआईएस उपस्थित थे.
चयनित छात्र-छात्राएं :
गुंजन कुमारी, आदर्श हाईस्कूल महुरा, सरैयाहाटरोनित कुमार मंडल, गवर्नमेंट प्लस टू हाईस्कूल, काठीकुंड
संपा नंदी, गवर्नमेंट प्लस टू हाईस्कूल, मसलियानमनजीत सर्वस्व, राजकीय प्लस टू स्कूल, जरमुंडी
गीता मुर्मू, गर्वमेंट प्लस टू हाईस्कूल, शिकारीपाड़ासमर कुमार रजक, प्लस टू नेशनल हाईस्कूल, दुमका
मौसम कुमारी, केजीबीवी, जामाअंकित कुमार, प्लस टू नेशनल हाईस्कूल, दुमकाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

