Jharkhand News: झारखंड की उपराजधानी दुमका के राजकीय पुस्तकालय में आज से दो दिवसीय साहित्य महोत्सव शुरू हो गया है. इस कार्यक्रम में देश के बेहतरीन लेखक संवाद कर रहे हैं. दुमका जिले में शिक्षा एवं साहित्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
लेखक और साहित्यिक आलोचक चंद्रहास चौधरी राजकीय पुस्तकालय में आयोजित होने वाले साहित्य महोत्सव में आज साढ़े तीन बजे उपस्थित लोगों से मुखातिब होंगे.
दुमका राजकीय पुस्तकालय में साहित्य उत्सव का आयोजन किया गया है.
साहित्य उत्सव में महादेव टोप्पो, रणेंद्र एवं अनुज लुगुन समेत कई साहित्यकार मुखातिब हो रहे हैं.
प्रख्यात लेखक, समालोचक और अंतरराष्ट्रीय राजनीति के ख्यातिप्राप्त जानकार पुष्पेश पंत 17 अप्रैल को रूबरू होंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra