दुमका रेलवे स्टेशन पर धरना जारी, आज डीसी को सौंपेंगे ज्ञापन प्रतिनिधि, दुमका दुमका के कोल डंपिंग यार्ड से होनेवाले प्रदूषण व अन्य समस्याओं के कारण इसे बिना आबादी वाले क्षेत्र में स्थानांतरण करने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को धरना दिया. कोयला रैक हटाने की मांग वर्ष 2021 से ही की जा रही है. दरअसल रसिकपुर और आस पास के लगभग बीस से अधिक गांवों में इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. रेलवे स्टेशन पर बने कोयला रैक से घरों से दूरी 50 से 100 गज की है. पिछले कई वर्षों से दुमका रेलवे स्टेशन पर कोयला लोडिंग का कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत है कि कंपनी द्वारा ढुलाई के दौरान न कोयला के ऊपर, न रोड पर पानी का छिड़काव किया जाता है. न ही रोड सेफ्टी का ध्यान दिया जाता है. इससे मोहल्लावासी परेशान हैं. घर धूलकण व काला डस्ट से भर गया है. वहीं यात्रियों के साथ-साथ दुमका नगर क्षेत्र व दर्जन भर गांवाें की घनी आबादी कोयले के धूल एवं प्रदूषण से प्रभावित हो रहा है. संत जेवियर्स स्कूल, वेस्टर्न इंग्लिश प्लस टू स्कूल, दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, एसपी कॉलेज, एएन इंटर कॉलेज, एएन डिग्री कॉलेज दुमका, प्राथमिक विद्यालय दुर्गास्थान रसिकपुर चल रहे हैं. सभी कोयला के धूल प्रदूषण से काफी प्रभावित हो रहे हैं. इसलिए लोग मांंग कर रहे हैं कि दुमका रेलवे साइडिंग से कोयला डंपिंग यार्ड को घनी आबादी वाले क्षेत्र से हटाकर खाली क्षेत्र में स्थानांतरित कराया जाये. इस संबंध में सोमवार को उपायुक्त को दुमका रेलवे स्टेशन पर से कोयला रैक स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा. आंदोलनकारियों ने कहा है जब तक रेलवे स्टेशन पर बने कोयला रैक नहीं हटाया जाएगा आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर संजय मंडल, रवि शंकर मंडल, मनोज पंडित, एन एन पंडित, अमन सिंह, विष्णु यादव, गोवर्धन मंडल, ध्रुव मंडल, शैलेश कापरी, मनोज भगत, आशीष नायक, जिमी यादव, निरंजन यादव, चंदन तिवारी, लक्ष्मण पंडित, उपेंद्र चौधरी, अभय गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, आकाश यादव, संजीत वर्मा, टिंकू यादव, विक्रम शर्मा, संजीव वर्मा, रोहित कुमार दास विक्की, डी रंजन टूरी, विशाल मंडल, कालू केवट, रंजीत यादव, अजय कुमार, विनोद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

