गुड न्यूज. लगभग 37.44 करोड़ रुपये से होगा भवन निर्माण, निकला टेंडर मारगोमुंडा, नारायणपुर व सरैयाहाट डिग्री कॉलेज के लिए पहले ही निकला था टेंडर आनंद जायसवाल, दुमका गोड्डा जिला के महागामा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरगंगटी प्रखंड में नया डिग्री कॉलेज खुलेगा. इसे लेकर राज्य सरकार के स्तर से न केवल निर्णय लिया जा चुका है, बल्कि भवन निर्माण के लिए टेंडर भी निकाला जा चुका है. ठाकुरगंगटी में डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा प्रारंभ कर दी गयी है. ठाकुरगंगटी में डिग्री कॉलेज के भवन निर्माण के लिए 37 करोड़ 44 लाख 26 हजार रुपये का टेंडर आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा संताल परगना में तीन और डिग्री कॉलेज की मंजूरी देते हुए कुछ दिन पूर्व ही टेंडर निकाले गये थे. ये डिग्री कॉलेज क्रमश: दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड में, जामताड़ा जिला के नारायणपुर प्रखंड में और देवघर जिला के मारगोमुंडा प्रखंड में बनाये जाने हैं. ठाकुरगंगटी की तरह ही इन तीनों डिग्री कॉलेज की प्राक्कलित राशि 30 करोड़ रुपये से अधिक है. इन डिग्री कॉलेजों का निर्माण पौने दो साल में पूरा करा लिया जायेगा. यानी कि सत्र 2027-28 में इन कॉलेजों में पठन-पाठन भी प्रारंभ हो पायेगा. ठाकुरगंगटी के छात्रों को अभी स्नातक की पढ़ाई के लिए या तो मिल्ल्त कॉलेज परसा या फिर एसआरटी कॉलेज धमड़ी का रूख करना पड़ता है. वहीं सरैयाहाट, नारायणपुर व मारगोमुंडा इन तीनों ही इलाके में एक भी कॉलेज नही हैं. ऐसे में इन इलाकों से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र-छात्राओं को लंबा सफर तय करके और कई तरह की परेशानी झेल कर दूसरे क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करनी पड़ती है. कुछ को तो लॉज लेकर रहना पड़ता है. ऐसे में कई छात्र-छात्राएं स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. लगभग 1.50 लाख वर्गफीट का होगा भवन मिली जानकारी के मुताबिक निगम ने डिग्री कॉलेजों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जिस चार मंजिले भवन के लिए डिजाइन तैयार किया है, उसमें बेहतर खूबसूरत प्रशासनिक व एकेडेमिक भवन, लाइब्रेरी, डिस्कशन हॉल, इंडोर स्पोट्स एरीना, साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, स्टूडेंट लाउंज, डिजिटल लाइब्रेरी आदि होंगी. चूंकि भवन चार मंजिला होगा, इसलिए इसमें लिफ्ट का भी प्रावधान होगा. कॉलेज कैंपस में ही प्रिंसिपल और स्टाफ क्वार्टर भी बनाये जायेंगे. प्रत्येक फ्लोर लगभग 40-40 हजार स्क्वायर फीट का होगा. 630 दिनों में काम पूरा कराने का लक्ष्य गोड्डा के ठाकुरगंगटी, दुमका के सरैयाहाट, देवघर के मारगोमुंडा व जामताड़ा के नारायणपुर में डिग्री कॉलेज का भवन निर्माण 21-21 महीने में पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है. सरैयाहाट में सबसे अधिक 39.15 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज का निर्माण होना है, जबकि ठाकुरगंगटी में बननेवाले वाले डिग्री कॉलेज भवन की लागत 37 करोड़ 44 लाख 26 हजार 277 रुपये, नारायणपुर में बनने वाले डिग्री कॉलेज की प्राक्कलित राशि 37 करोड़ 18 लाख 28 हजार 728 रुपये तथा मारगोमुंडा में बनने वाले डिग्री कॉलेज की प्राक्कलित राशि 31 करोड़ 57 लाख 98 हजार 191 रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है