22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव प्रक्रिया मजबूत बनाने व निष्पक्ष संपन्न कराने पर हुई चर्चा

उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मतदाता सूची त्रुटिरहित हो. हर मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो. कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, सुधार करना आदि का काम निरंतर चलता रहता है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ निरंतर संपर्क में रहें.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीसी ने की बैठक संवाददाता, दुमका चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनावी प्रक्रिया को और मजबूत करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को बैठक की. इसमें जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951, मतदाताओं का पंजीकरण नियम 1960, चुनाव संचालन नियम 1961, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश और भारत के चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश, मैनुअल और हैंडबुक का अनुपालन करते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के संबंध में चर्चा की गयी. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव आमंत्रित किये गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मतदाता सूची त्रुटिरहित हो. हर मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो. कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, सुधार करना आदि का काम निरंतर चलता रहता है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ निरंतर संपर्क में रहें. अपने बूथ लेवल एजेंट अथवा कार्यकर्ता के माध्यम से मतदाता सूची के अपडेशन में अपेक्षित सहयोग करें. अगर कोई डुप्लीकेट मतदाता हैं. वैसे मतदाता जिनके मतदाता पहचान-पत्र की तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है. इसकी सूचना भी बीएलओ को दें. बताया कि राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट अथवा कार्यकर्ता एक बार में अधिकतम 10 आवेदन प्रपत्र बीएलओ को जमा कर सकते हैं. उपायुक्त ने टोल फ्री मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 का आम लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रचार करने की अपील की. बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष गौरवकांत, माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य एहतेशाम अहमद, आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष सचिन कुशवाहा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel