30 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

40 दिन गुजर जाने के बाद भी नहीं धराया गोपीनाथ का हत्यारा

रानीश्वर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाक्रमों में वृद्धि हो रही है. कारीकादर जंगल में मिले शव की पहचान में भी पुलिस विफल रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रानीश्वर. रानीश्वर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाक्रमों में वृद्धि हो रही है. यहां छोटी-मोटी घटनाओं के अलावा हत्या का मामला भी सामने आया है. पर अभी तक पुलिस को इन मामलों में न तो सुराग हाथ लगा है और न ही हत्यारे दबोचे जा सके हैं. रानीश्वर थाना क्षेत्र के सालतोला पंचायत के पारपलसा गांव के रहने वाले गोपीनाथ मुर्मू का सड़ा-गला शव पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव में आबादी वाले इलाके से दूर खलिहान में पुआल के नीचे छिपा हुआ बरामद किया था. वारदात के 40 दिन बीत जाने के बाद भी हत्यारे तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. शव बरामद होने के बाद घटनास्थल पर पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक पहुंचे थे. खोजी कुत्ता लाकर भी छानबीन की गयी थी. जानकारी के अनुसार इस संबंध में संदिग्धों से पूछताछ भी हुई थी. फिर भी मामला साफ नहीं हुआ है. पारपलसा गांव का गोपीनाथ मुर्मू ठाकुरपुरा पत्थर खदान में मजदूरी करता था. वह आठ फरवरी को घर से यह कहकर बाइक लेकर निकला था कि वह बकाया मजदूरी लेने ठाकुरपुरा जा रहा है. उसके बाद से वह लापता था. गोपीनाथ की पत्नी ने इस संबंध में रानीश्वर थाना में 11 फरवरी को पति की गुमशुदगी का सनहा दर्ज करायी थी. उसके तीन दिन बाद पुलिस तिलाबनी के खलिहान में पुआल के नीचे छिपा हुआ गोपीनाथ का सड़ा-गला शव बरामद किया था. वहीं तालडंगाल पंचायत के कारीकादर तालडंगाल जाने वाले सड़क के किनारे फुटबॉल मैदान के जंगल के पास से पुलिस मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. 24 घंटा बीत जाने के बावजूद पुलिस को शव के बारे में पता नहीं चला है और न ही हत्या का कारण के बारे में पता चला है. बताया जा रहा है कि अन्यत्र कहीं हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए किसी वाहन से शव को कारीकादर जंगल के पास फेंक दिया गया है. शव के पास चार पहिया वाहन के चक्के का निशान पाया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. जहां से शव बरामद किया गया है, वहां से मसानजोर थाना क्षेत्र व शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र नजदीक ही है. कैराबनी डैम के पास भी संदिग्ध परिस्थिति में मिला था महिला का शव : इसी थाना क्षेत्र के ही कैराबनी डैम के समीप पुलिस ने मंगलवार की ही देर शाम 60 वर्षीया वृद्धा का भी शव बरामद किया है. शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया है. शव की शिनाख्त कर ली गयी है. मृतका 60 वर्षीया जायत्री केवट थाना क्षेत्र के ही आसनबनी केवटपाड़ा की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि वह दो दिन से लापता थी. महिला के साथ उनके बेटे की कहासुनी भी हुई थी. मंगलवार की शाम महिला के शव को आसपास के लोगों ने कैराबनी डैम के पास देखा और सूचना पुलिस को दी थी. महिला वहां तक कैसे पहुंची. उसकी मृत्यु कैसे हुई. सिर पर जख्म कैसे आया, यह स्पष्ट नहीं हुआ है. महिला की हत्या हुई है या किसी तरह की दुर्घटना से मृत्यु हुई है, यह जांच का विषय है. पुअनि वीरबल राम ने बताया कि महिला के शव बरामदगी मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है. तहकीकात जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel