प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास हाइवा व सीमेंट कंटेनर में आमने-सामने की टक्कर में हो गयी. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर का आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. कंटेनर (आरजे 03 जीए 5625) के चालक सुमित कुमार सिंह ने बताया कि हाइवा चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में कंटेनर को सामने से टक्कर हुई है. दुर्घटना बड़ी हो सकती थी. पर सूझबूझ के कारण दुर्घटना टल गयी. स्थानीय ग्रामीण जामस्थल पहुंचकर कंटेनर को सड़क से साइड कराया. जाम को खुलवाया. सुमित कुमार सिंह ने बताया बिहार से सीमेंट लेकर साहिबगंज में अनलोड करने के लिए जा रहे थे. इसी बीच गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास हाइवा ने सामने से टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है