ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर

दोनों युवक बाइक से सरस्वती मां की प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर से बाइक की भिड़ंत हो गयी.
दुमका. जामा थाना क्षेत्र के टेंगधोवा गांव के पास शनिवार शाम ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान संजीत सोरेन के रूप में हुई है, जो जामा प्रखंड के कालीपुर रांगा गांव का निवासी था. घायल युवक मुन्ना हेम्ब्रम भी उसी गांव का रहने वाला है. बताया गया कि दोनों युवक बाइक से सरस्वती मां की प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर से बाइक की भिड़ंत हो गयी. दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने संजीत सोरेन को मृत घोषित कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल मुन्ना हेम्ब्रम को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है. परिजन उसे लेकर पश्चिम बंगाल गए हैं. बताया जाता है कि मृतक अविवाहित था. घटना के बाद से गांव और परिवार में शोक का माहौल है. पिकअप वैन के धक्का से वृद्ध की इलाज के दौरान मौत दुमका. दुमका जिला के टोंगरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम पिकअप वैन की चपेट में आये बाइक सवार 63 वर्षीय वृद्ध मो उस्मान की इलाज के क्रम में मौत हो गयी, जबकि उनका पुत्र गंभीर रूप से जख्मी है. उसका इलाज चल रहा है. मृतक मूल रूप से साहिबगंज जिला के बरहरवा का निवासी था. जानकारी के अनुसार मो उस्मान अपने पुत्र के साथ बाइक से दुमका के टोंगरा थाना अंतर्गत एक गांव में रिश्तेदार के यहां आए थे. लौटने के दौरान एक मोड़ के पास पिकअप वैन ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. हादसे में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मो उस्मान की मौत हो गयी. नगर थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




