प्रतिनिधि, सरैयाहाट मंडलडीह गांव स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ परिसर में 24 से 27 मार्च तक आयोजित होने वाले 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर रविवार को भूमि पूजन किया गया. शांतिकुंज से आये देवघर उपजोन के प्रभारी बुधन वर्मा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया. गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ होम जाप किया गया. सोमवार को पहले दिन मंगल कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ युगतीर्थ शांति कुंज हरिद्वार से आये विद्वानों के द्वारा सम्पन्न किया जाएगा. गायत्री परिवार के सदस्य महायज्ञ को लेकर प्रचार प्रसार में जुट हुये है. एनएच के किनारे यज्ञ स्थल होने के कारण सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से स्थल की अच्छी तरह घेराबंदी की जा रही है. इस मौके पर दुमका जिला संयोजक बालकृष्ण दर्वे, संगीतज्ञ अरविंद यादव व यज्ञ समिति मंडलडीह के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है