9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंच पर पूर्व सीएम हेमंत को याद कर भावुक हुए भाई बसंत सोरेन, छलके आंसू

मंच पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने भी उन्हें याद करते हुए कहा कि यहां सब कुछ बदला हुआ है. इस तरह के स्टेज पर हेमंत सोरेन नजर आते थे.

दुमका : दुमका के कमारदुधानी स्टेडियम में मंगलवार को अबुआ आवास के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण का कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए. कार्यक्रम में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन भी मौजूद थे. जब उनके संबोधन की बारी आयी, तो वे माइक हाथ में लेकर जड़वत हो गये. उनके मुंह से आवाज निकाल नहीं रही थी. गला रुंध गया और आंसू छलक पड़े. उन्होंने पहले तो लोगों से कहा कि बाद में बात करेंगे. इस बीच विधायक प्रदीप यादव ने उन्हें ढांढस बंधाया. वे थोड़ी देर रुके पानी पी, फिर उन्होंने फफकते हुए कहा कि यह मंच हेमंत सोरेन के बिना अधूरा है. उन्होंने यहां के गरीबों के अबुआ आवास की योजना मेरे भाई ही लेकर आये.

मंच पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने भी उन्हें याद करते हुए कहा कि यहां सब कुछ बदला हुआ है. इस तरह के स्टेज पर हेमंत सोरेन नजर आते थे. दुःख है कि भारतीय जनता पार्टी के इरादे जब पूरे नहीं हुए, तो साजिश के तहत यह खेल खेला गया. यह आवास योजना गुरुजी का सपना था, जिसे हेमंत सोरेन ने जमीन पर उतारने का काम किया है.

Also Read: बसंत सोरेन ने संभाला मोर्चा, सीता, लोबिन और चमरा को मनाया

मंच पर मौजूद जामताड़ा के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि जब वे रांची से कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे तो भाभी कल्पना सोरेन से मुलाकात की. उनके आंखों में आंसू थे. वहां उनके दोनों बच्चे भी थे. हेमंत सोरेन के दोनों बेटे ने मुझसे रोते हुए कहा कि अंकल-अंकल पापा को ले आइए. यह सुन मेरी आंखों में आंसू आ गये. हेमंत राम हैं. मैं उस राम का हनुमान हूं. मैं उनका सच्चा सिपाही हूं. मैं कसम खाता हूं कि जब तक हेमंत सोरेन को जेल से नहीं निकलूंगा, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा.

प्रदीप यादव ने ईडी पर पढ़ी कविता

मंच पर मौजूद विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा झारखंड में महागठबंधन की सरकार को गिराने के लिए काफी प्रयास किये गये. विधायकों को तोड़ने का प्रयास हुआ. जब वे इसमें नाकाम हुए, तो इडी और सीबीआइ को पीछे लगा दिया. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में विरोधियों के खिलाफ इस तरह की छापेमारी की जा रही है. मैं दावे के साथ कहता हूं कि हेमंत सोरेन इससे बेदाग होकर निकलेंगे. उन्होंने इडी पर लिखी कविता सुनायी…हमें कुछ खास अहसास हुआ है, वर्ष 2024 कुछ खास हुआ है, लगता है कि भाजपा ने शुरू कर दी है चुनाव की तैयारी, क्योंकि विरोधियों पर तेज़ हो गयी इडी की छापेमारी…

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel