22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

सरैयाहाट प्रखंड के पोखरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को शिक्षकों के लापरवाह रवैये के साथ-साथ मिड-डे-मिल में मीनू के अनुसार भोजन नही देने के विरोध में ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया.

उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरिया का मामला, मीनू के अनुसार भोजन न देने का आरोपप्रतिनिधि, हंसडीहा

सरैयाहाट प्रखंड के पोखरिया स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को शिक्षकों के लापरवाह रवैये के साथ-साथ मिड-डे-मिल में मीनू के अनुसार भोजन नही देने के विरोध में ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों के अनुसार दो बच्चे आपस में लड़ाई कर रहे थे. शिकायत छात्र द्वारा विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को दी गयी. लेकिन शिक्षक द्वारा उसे नजरअंदाज कर दिया गया. इसके बाद छात्रों ने अपने-अपने परिजनों को बताया. दोनों छात्रों के परिजन समेत ग्रामीण विद्यालय पहुंच कर शिक्षक द्वारा लापरवाही बरते जाने का विरोध करते हुए विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि मिड डे मील में सोमवार को मीनू के अनुसार चावल दाल हरी सब्जी व अंडा एवं शाकाहारी खाने वाले बच्चों के लिए मौसमी फल देना था. पर मीनू को को ताक में रखकर चावल-दाल और सब्जी परोसा गया. विद्यालय में ताला बंदी की सूचना बीइइओ वीणा राणी को मिली, तो जांच के लिए बीपीओ सरोज कुमार झा व सीआरपी दीपक कुमार मिश्रा को भेजा गया. इन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा कर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ताला खुलवाया.

कोट

जांच से पता चला है कि लंच के समय दो बच्चे आपस में लड़ रहे थे. इसके विरोध में ग्रामीण आये और विद्यालय में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों को समझाने के कुछ देर बाद ताला खोल दिया गया. दूसरी पाली की भी परीक्षा भी हुई. विद्यालय में नियुक्त प्रधानाध्यापक मनोज कुमार गुप्ता विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कुमार मंडल को प्रभार सौंप कर इलाज कराने बाहर गये हैं. बाद में छात्रों ने मिड डे मील में उपस्थित होकर भोजन भी किया है.

वीणा रानी, बीइइओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel