13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : हाथियों ने वृद्ध को कुचला, एक की मौत

दुमका : दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड के रांगालिया गांव के मुखिया टोला के 70 वर्षीय एक वृद्ध को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला. शनिवार की सुबह रांगालिया गांव के 70 वर्षीय अरूण कुमार मंडल अपने सरसों खेत की ओर गये थे़ उसी समय दक्षिणजोल डंगाल की ओर से तीन जंगली हाथियों का […]

दुमका : दुमका जिले के रानीश्वर प्रखंड के रांगालिया गांव के मुखिया टोला के 70 वर्षीय एक वृद्ध को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला. शनिवार की सुबह रांगालिया गांव के 70 वर्षीय अरूण कुमार मंडल अपने सरसों खेत की ओर गये थे़ उसी समय दक्षिणजोल डंगाल की ओर से तीन जंगली हाथियों का झुंड सरसों के खेत में आ धमका़ हाथियों के खेतों तक पहुंचने की भनक गांव के अन्य लोगों को मिल गयी थी. ग्रामीणों ने अरूण को सचेत करते हुए वहां से भागने को कहा़ पर वृद्ध अरुण मौके से भाग नहीं सके और हाथियों ने उन्हें घेर लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथी ने उन्हें अपनी सूंड़ से उठाकर सरसों की खेत में ही पटक दिया़ बाद में पैर से कुचल दिया़ वेहोशी की हालत में परिजन इलाज के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल ले गये, जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी़ स्व मंडल की कोई संतान नहीं है़ उनकी पत्नी माधुरी घर पर अकेली है़ पति के मृत्यु की खबर सुनकर पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है़ जंगली हाथियों की झुंड बड़ा नदी जलाशय के पास जंगल में डेरा डाले हुए है़ आसपास के ग्रामीणों ने हाथियों को घेर कर रखा है़

ग्रामीणों ने बताया कि दिन के समय किसी तरह सतर्क रहेंगे पर रात के अंधेरे में हाथी गांव पहुंच कर हमला बोल सकते है़ गांव के चारों ओर सरसों, गेंहु, आलू आदि की फसल लहलहा रही है़ फसल को नश्ट करने के लिए रात के समय हाथी गांव तक पहुंच सकता है़ ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है़ हाथी की खबर सुनते ही ग्रामीणों तथा आसपास के गांवों के लोगों में दहशत है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें