दुमका. झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा एवं पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने आाज उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की समीक्षा की. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम को काला झंडा दिखानेवाले असामाजिक तत्वों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा.
मुख्यमंत्री रघुवर दास कल बुधवार से दुमका के दो दिनों के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आज दुमका पहुंची मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. उन्होंने कहा कि दुमका जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों से वे संतुष्ट हैं. गौरतलब है कि सीएम रघुवर दास कल बुधवार को दुमका पहुंचेंगे और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दुमका के पुलिस लाइन मैदान में राष्ट्रीय ध्वज को फहरायेंगे. इधर सीएम के झंडोत्तोलन कार्यक्रम को लेकर पुलिस लाइन मैदान में तैयारी अंतिम चरणों में है. झंडोत्तोलन को लेकर आज फाइनल रिहर्सल किया गया. मौके पर संताल परगना के आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश झा समेत प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद थे.