जनजातीय हिजला मेला. तैयारी व सफलता को लेकर बैठक में लिया गया निर्णय
Advertisement
परंपरा व सांस्कृतिक वैभव होगी प्रधानता
जनजातीय हिजला मेला. तैयारी व सफलता को लेकर बैठक में लिया गया निर्णय जनजातीय हिजला मेला का मदान भेड़ व सिंगा की गूंज से होगा उदघाटन मुख्य अतिथि का स्वागत पाइका नृत्य से किया जायेगा मेला आकर्षक बनाने में जुटे कमेटठी के लोग दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला मेला के समस्त सांस्कृतिक समारोह की मुख्य […]
जनजातीय हिजला मेला का मदान भेड़ व सिंगा की गूंज से होगा उदघाटन
मुख्य अतिथि का स्वागत पाइका नृत्य से किया जायेगा
मेला आकर्षक बनाने में जुटे कमेटठी के लोग
दुमका : राजकीय जनजातीय हिजला मेला के समस्त सांस्कृतिक समारोह की मुख्य संयोजिका जॉयस बेसरा और अमिता रक्षित होंगी. बुधवार को सूचना भवन में हुई बैठक में श्रीमती बेसरा ने परंपरा और सांस्कृतिक वैभव को प्रधानता देते हुए मेला के आयोजन पर जोर दिया. वहीं श्रीमती रक्षित ने कहा कि मेला के गौरवशाली इतिहास में चार चांद लगाने की जरूरत है. उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने मेला के आयोजन में धैर्य, समन्वय, समर्पण और सहयोग की भावना को प्रधानता देकर कार्य करने का आह्वान किया.
सांस्कृतिक समिति की बैठक में एक अहम निर्णम में यह तय हुआ कि आयोजन समिति के सभी महिला सदस्य चाहे वे जनजातीय हो या गैर जनजातीय उदघाटन समारोह में पारंपरिक पंछी परिधान में ही भाग लेंगी. उदघाटन में मदान भेड़ सिंगा के साथ झिंझरी का गायन होगा. मुख्य अतिथि का स्वागत पाइका नृत्य से किया जायेगा. होली चाइल्ड का नागपुरी नृत्य,
संत तेरेसा बालिका विद्यालय का संताली नृत्य, संताल परगना महिला महाविद्यालय, एकलव्य आवासीय बालिका विद्यालय का देशभक्ति गीत, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रामगढ़ तथा अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय कड़हलबील अपने अपने नृत्य प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में दुमका तथा संताल परगना से आने वाले कला दलों को प्रदर्शन में प्राथमिकता दी जायेगी.
झिंझरी गायन व नागपुरी नृत्य भी होगा आकर्षण का केंद्र
बैठक करते मुख्य संयोजिका जॉयस बेसरा, उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा व अन्य.
कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
मेला के दौरान कवि गोष्ठी, बाल कवि गोष्ठी, क्विज, बेटी बचाओ, मद्य निषेध, पर्यावरण स्वच्छता आदि पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. भीतरी कला मंच पर इन्दरबनी विभिन्न छात्रावास आदि के द्वारा जनजातीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.
अलग-अलग समितियों को सौंपे दायित्व
सांस्कृतिक समिति के उप संयोजक गौर कान्त झा, भुगतान समिति में अनुमंडल नाजिर, सुरेन्द्र नारायण यादव, गौर कान्त झा, मनोज कुमार घोष, अनिल मरांडी, मेरीनिला मरांडी, शिशिर कुमार घोष, दिवाकर सिंह रहेंगे. पंछी प्रदर्शन समिति में अंजुला मुर्मू, मेरीनिला मरांडी, अनील मरांडी, सिधोर हांसदा, सुषमा हांसदा रहेंगे. उद्घाटन और समापन समारोह समिति के लिए सिंहासिनी कुमारी, मेरीनिला मरांडी, स्मिता आनन्द, सुमिता सिंह, सोनाली चटर्जी,
नीतू भारती, अंजुला मुर्मू रहेंगे. परिचर्चा प्रतियोगिता समिति में प्रो हनीफ, मनोज घोष, अशोक सिंह, अंजनी शरण, सौरभ सिन्हा, अंकित कुमार, ईष्वर मरांडी रहेंगे. मीडिया कमेटी में मदन कुमार, नवल किशोर झा, अंजनी शरण, सच्चिदानन्द सोरेन, सत्यजीत प्रकाश, विजय कुमार, चंदन कुमार, सौरभ मालवीय, परिवहन समिति में गौरकान्त झा, मनोज घोष, अंजनी शरण, अनिल मरांडी एवं अभिनन्दन मुर्मू रहेंगे.
बैठक में डीएसइ अरुण कुमार, सीएन मिश्र,
गौर कान्त झा, डाॅ एएम सोरेन, अंजुला मुर्मू, प्रो हनीफ, सिंहासन कुमारी, अनिल मरांडी, सुरेन्द्र नारायण यादव, अशोक सिंह, शिशिर घोष, मदन कुमार, नवल किशोर झा, जीवानन्द यादव, बादलमय झा, महेन्द्र साह, स्मिता आनन्द, नीतू भारती, सुमिता सिंह, मधुर सिंह, सोनाली चटर्जी, एमानुलएल सोरेन, मृत्युंजय मिश्र, मनोज कुमार घोष, अंजनी शरण, सौरभ सिन्हा, पंकज कुमार सिंह, दिलीप तपस्वी, सत्यजीत आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement