पहल. उपराजधानी को पॉलिथीनमुक्त बनाने को लेकर निकली जागरुकता रैली
Advertisement
पॉलिथीन हटायेंगे, हम झोला अपनायेंगे
पहल. उपराजधानी को पॉलिथीनमुक्त बनाने को लेकर निकली जागरुकता रैली दुमका : स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ, स्वस्थ एवं पॉलिथीनमुक्त दुमका बनाने के लिए जिला साक्षरता समिति एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता रैली नगर में निकाली गयी. जिसकी शुरुआत इंडोर स्टेडियम से जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्ष […]
दुमका : स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ, स्वस्थ एवं पॉलिथीनमुक्त दुमका बनाने के लिए जिला साक्षरता समिति एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता रैली नगर में निकाली गयी. जिसकी शुरुआत इंडोर स्टेडियम से जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित व जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय ने संयुक्त रूप से साक्षरता ध्वज दिखाकर रवाना किया. अवसर पर डीएसइ अरुण कुमार, नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष दिवाकर महतो, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह गांधी,
जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, शिक्षक दिलीप झा, भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव विजय कुमार दुबे, मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक सिंहासन कुमारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशोक सिंह आदि मौजूद थे. जागरुकता रैली में दुमका नगर स्थित प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय, प्लस टू जिला स्कूल, प्लस टू नेशनल हाई स्कूल, श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय, मारवाड़ी कन्या उच्च विद्यालय एवं उच्च विद्यालय कड़हरबिल के प्राचार्य, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें शामिल हुए.
पॉलिथीनमुक्त दुमका बनाने को लेकर रैली में शामिल जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता रक्षित व जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय व अन्य. फोटो । प्रभात खबर
नगरवासियों से पॉलिथीन नहीं उपयोग करने की अपील
मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक सिंहासन कुमारी के नेतृत्व में इंडोर स्टेडियम से प्रारंभ होकर जागरुकता रैली नगर भ्रमण करते हुए पुन: इंडोर स्टेडियम में आकर सभा में तब्दील हो गयी. रैली के दौरान साक्षरताकर्मियों द्वारा पॉलीथिनमुक्त दुमका बनाने के लिए एक अपील-पत्र भी व्यवसायियों एवं आम नागरिकों के बीच वितरित की गई. प्रतिभागियों द्वारा जागो, उठो, कदम बढ़ाओ, दुमका को पॉलीथीनमुक्त बनाओ.. पॉलीथीन की आदत छोड़ें… स्वच्छता से नाता जोड़ें… पॉलीथीन हटायेंगे, झोला हम अपनायेंगे… जैसे जनजागरूकता पर आधारित नारे भी लगाये गये. संकल्प दिलाया कि पॉलीथीन का उपयोग न खुद करेंगे न दूसरे को करने देंगे. नगर परिषद् अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा यह नगर परिषद का कार्य है, परन्तु बिना जनभागीदारी के इस लक्ष्य को प्राप्त करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर के बाद से पॉलीथीन के उपयोग पर नियमानुसार दंड का प्रावधान लागू किया जायेगा. जिला परिषद अध्यक्ष जोयस बेसरा ने साक्षरता और स्वच्छता पर आयोजित इस रैली की सराहना की एवं इसे अंजाम तक पहुंचाने की अपील की. धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement