मसलिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कैशलेस भारत की परिकल्पना पर मसलिया के बीडीओ चंदन कुमार सिंह की अगुआई में बुधवार को विकास भवन सभागार में शिविर लगाकर लोगों को ई पॉस मशीन का फॉर्म देकर कैशलेस व्यवसाय करने की अपील की गयी. प्रशिक्षण में सीएसबी के जिला मैनेजर राकेश चटर्जी व मसलिया के प्रखंड ऑपरेटर श्रीराम कुशवाहा ने उपस्थित लोगों को अलग-अलग समूहों में कैशलेस संबंधी जानकारी दी.
प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी केन्द्र के सेविका, महिला पर्यवेक्षिका, पंचायत सचिवालय के स्वयं सेवक आदि ने भाग लिया था़ हालांकि यह दुर्भाग्य ही था कि विकास भवन में जिस समय प्रखंड के विभिन्न विभाग से जुड़े कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों को कैशलेस से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा था और मोबाइल के उपयोग की जानकारी दी जा रही थी, उस वक्त मसलिया में किसी मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनी के नेटवर्क नहीं थे. ऐसे में प्रशिक्षकों को भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. बिना नेटवर्क में ही कैशलेस का प्रशिक्षण चर्चा का विषय बना रहा.