डिजिटल फिनांशियल इनक्लूजन अवेरनेस एंड एक्सेस पर एक सेमिनार का आयोजन, वक्ताओं ने कहा
Advertisement
जिस देश में कैशलेस इकोनॉमी वहां है भ्रष्टाचार कम
डिजिटल फिनांशियल इनक्लूजन अवेरनेस एंड एक्सेस पर एक सेमिनार का आयोजन, वक्ताओं ने कहा खुद कैशलेस बनें, दुमका को कैशलेस बनायें दुमका : डिजिटल फिनांशियल इनक्लूजन अवेरनेस एण्ड एक्सेस पर एक सेमिनार का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत […]
खुद कैशलेस बनें, दुमका को कैशलेस बनायें
दुमका : डिजिटल फिनांशियल इनक्लूजन अवेरनेस एण्ड एक्सेस पर एक सेमिनार का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत जैसे बड़ी आबादी व विशाल देश में भ्रष्टाचार आतंकवाद पर नियंत्रण पाने में कैशलेस इकोनॉमी की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि डिजिटल होने से पैसे ट्रांसफर होने की पूरी जानकारी आसानी से पता लगाई जा सकती है. जिससे नि:संदेह घूस और भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी. उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैशलेस अर्थव्यवस्था में सरकार न्यूनतम मजदूरी संबंधी कानूनों पर निगरानी रख सकती है
जिससे आम जनों का भला हो सकता है. कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए उप निदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने कहा कि कैशलेस विनिमय से ही देश और राज्य में विकास का पहिया तेजी से दौड़ेगा. उन्होंने कहा कि परेशानियाँ आयेंगी लेकिन हमें हर परेशानी से लड़ना है इस समय यही हमारी सच्ची देशभक्ति होगी. उन्होंने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि जिन देशों ने कैशलेस इकोनोमी अपनाया है,वहां भ्रष्टाचार बेहद कम है और देश का तेजी से विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि कैशलेस विनिमय हम सभी के लिए नया है, थोड़ी सतर्कता बरते. साइबर सिक्यूरिटी का पुख्ता इंतजाम के लिए भारत सरकार दूसरे देशों से मिलकर इसपर काम कर रही है ताकि आपके खुले तिजोरी को चाह कर भी कोई हाथ न लगा सके. कार्यशाला में दुमका जिला के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, समाहरणालय एवं जिला के पदाधिकारी एवं लिपिक, शिक्षक, छात्र एवं अन्य लोगों को कैशलेस विनिमय के बारे में जानकारी दी गयी. सीएससी के राज्य प्रबंधक वसीम इमाम एवं सी एस सी के एजुकेषन टीम के अनुपम उपाध्याय ने पीपीटी प्रजेंटेषन के माध्यम से कैशलेस भुगतान की आसान प्रक्रिया को समझाया एवं बेफिक्र होकर कैशलेस विनिमय करने की आपील की.
सेमिनार काे संबोधित करते अतिथि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement