दुमका : कालाधन जांच के मामले में आज सीबीआई की टीम दुमका प्रधान डाकघर पहुंची. सीबीआई की टीम धनबाद से आयी है और लगभग 11 बजे सुबह से डाकघर के कई अधिकारियों से पूछताछ चल रही है. विनय कुमार सिंह दुमका के प्रधान डाकघर में पदस्थापित है जिनके घर से पुलिस ने छापेमारी के दौरान लगभग 93.5 लाख रुपये का कैश बरामद किया गया है.
पुलिस ने विनय कुमार सिंह, एलआईसी कॉलोनी के घर से लगभग पैतालीस लाख रुपये (100 व 50 रुपये का बंडल) बरामद हुए थे. आय से अधिक संपत्ति का मामला धनबाद में दर्ज किया गया था. बताया जाता है , विनय ने डाकघर से एक करोड़ रुपये का एक्सचेंज कराया था. जिसके बाद से वो शक के दायरे में आ गये थे.
