दुमका : चप्पे-चप्पे पर पुलिस, बंदा का इस बार मिला-जुला असर
दुमका : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को लेकर आज दो दिसम्बर कोआदिवासी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बुलाये गयेझारखण्डबंद का दुमका मेंमिला- जुला असर है. सुरक्षा-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस है. सुरक्षा के व्यापक इंतजार किये गये हैं. आज भी पुलिस ने दुमका शहर के संवेदनशील इलाकों में मार्च किया. जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. दुमका के एसपी कॉलेज चौक ,टीन बाजार ,टाटा शोरूम चोक , दुधानी , महारो और पत्ताबाड़ी चौक पर काफी संख्या में पुलिस फाॅर्स लगाये गये हैं. रेफ जवान पेट्रोलिंग कर रहे हैं. जैप और पुलिस बल के अलावा होमगार्ड के जवान चौक-चौराहों पर तैनात किये गये.

