बासुकिनाथ : झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सहारा से कोठिया तक पथ का रविवार को उदघाटन किया गया. विधायक बादल पत्रलेख ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर इस पथ का उदघाटन किया. करीब 35 करोड़ की लागत से कुल 18 किलोमीटर तक इस पथ का निर्माण कार्य कराया गया है.
अवसर पर बादल ने कहा कि इस पथ के बनने से सहारा से कोठिया सरैयाहाट तक आने जाने में लोगों को सुविधा होगी. लोगों ने इस पथ के बनने से सासंद निशिकांत दूबे एवं विधायक बादल पत्रलेख को धन्यवाद दिया. मौके पर श्यामसुंदर मोदी, अनुज मंडल, मुकेश यादव, जगदीश चौहान आदि उपस्थित थे.