23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजय यादव हत्याकांड में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

पिता ने उन दोस्तों के भी नाम का किया खुलासा, जिनके साथ गया था अजय 145-20 दिन पहले एक दोस्त ने भी दी थी जान मारने की धमकी हंसडीहा : अजय यादव हत्याकांड मामले में हंसडीहा थाना पुलिस ने मृतक के पिता वकील यादव के बयान पर अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए […]

पिता ने उन दोस्तों के भी नाम का किया खुलासा, जिनके साथ गया था अजय

145-20 दिन पहले एक दोस्त ने भी दी थी जान मारने की धमकी
हंसडीहा : अजय यादव हत्याकांड मामले में हंसडीहा थाना पुलिस ने मृतक के पिता वकील यादव के बयान पर अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथिमकी दर्ज करायी है. श्री यादव के मुताबिक सुबह गांव के योगेन्द्र दास के छोटे बेटे ने उन्हें जानकारी दी थी कि पगवारा-खेरीबाड़ी पहाड़ के पास उनके बेटे अजय का शव पड़ा हुआ है तथा वहीं उसकी बुलेट मोटर साइकिल भी पड़ी हुई है. इस घटना से पुर्व गुंजन यादव सुबह मिलने आया था़ कुछ देर उसने उनके बेटे अजय यादव से बातचीत की थी. फिर दोनों अपनी-अपनी मोटरसाइकिल से चले गये.
करीब 4.30 बजे वह सरैयाहाट प्रखंड कार्यालय भी गया था. इसके बाद करीब 6 बजे उसे बहन मिस्टा ने फोन किया था. लेकिन अजय ने तब फोन रीसिव नही किया था. उन्होंने बताया कि अजय गांव का ही दोस्त गुंजन यादव एवं बटन यादव के संग ही ज्यादातर साथ रहता था़ दोनो घटना के बाद नजर नहीं आ रहे हैं. उनके मुताबिक गांव के जयकांत यादव का बेटा सिंटू यादव भी लगभग 15-20 दिन पहले घर पर आकर धमकी दिया था की, उसको मारा है तुमको भी मरवा देंगें. मृतक के पिता का कहना है कि अजय के नजदीकी दोस्तों ने ही षड्यंत्र रचकर उनके बेटे की हत्या गोली मारकर कर दी है. इस घटना को लेकर सअनि सह थाना प्रभारी रामजी सोरेन ने हंसडीहा थाना में कांड संख्या 106 में षडयंत्र कर गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज किया है.
बिना तैयारी के चुनाव करा रहा एसकेएमयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें