आस्था. बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़
Advertisement
31 हजार शिवभक्तों ने किया जलािभषेक
आस्था. बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ बासुकिनाथ : सावन के बाद भाद्र मास में शिवभक्तों की भीड़ फौजदारी दरबार में लगातार जुट रही है. मेला के ग्यारहवें दिन सोमवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में कांवरियों की भीड़ लगी रही. मंदिर प्रबंधन के अनुसार तकरीबन 31 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जर्लापण […]
बासुकिनाथ : सावन के बाद भाद्र मास में शिवभक्तों की भीड़ फौजदारी दरबार में लगातार जुट रही है. मेला के ग्यारहवें दिन सोमवार को बाबा फौजदारीनाथ दरबार में कांवरियों की भीड़ लगी रही. मंदिर प्रबंधन के अनुसार तकरीबन 31 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जर्लापण कर परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की. तीन बजे भोर मंदिर का पट खूला. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट शिवभक्तों के लिए खोल दिया गया.
भादो मास में काफी संख्या में पैदल कांवरिया फौजदारी दरबार पहुंच रहे हैं. उतरवाहिणी गंगाजल से भक्तों ने फौजदारीनाथ का अभिषेक किया. कांवरियों को बारी-बारी से गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराकर पुलिस व्यवस्था के तहत पूजा-अर्चना कराया जा रहा है. सम्पूर्ण मंदिर बोल बम -बोल बम व हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान हो रहा है. कांवरियों को जलार्पण में असुविधा न हो इसके लिए मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास एवं पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर मंदिर गतिविधियों पर नजर बनाये रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement