बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर जमुआ गांव के समीप रविवार को यात्रियों से भरी अनियंत्रित मैजिक वैन सड़क किनारे पलट गयी. जिसमें 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. उत्तर प्रदेश, जिला बस्ती गौंडा के बदरी प्रसाद (62 वर्ष), राम प्रकाश (59 वर्ष) बिहार, जिला वैशाली, सरैया जमदाहा के चंदन कुमार (28 वर्ष), रंजीत कुमार (24 वर्ष), रेणु देवी (35 वर्ष), कामेश्वर सिंह (47 वर्ष), शांति देवी (57 वर्ष),
आरती कुमारी (18 वर्ष), जिला बांका कटोरिया के मीरा देवी (38 वर्ष), मोतिहारी के सौरभ कुमार, प्रीतम कुमार एवं जिला देवघर खपरोडीह विलासी के राधे मोदी इस दुर्घटना में घायल हो गये. दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी. मैजिक वैन से घायल यात्रियों को बाहर निकाला. यात्रियों ने बताया कि मौजिक काफी तेज गति में बासुकिनाथ जा रही थी. चालक का नियंत्रण वाहन पर से हट गया था. सूचना मिलने पर एसआइ नारायण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. सभी घायल कांवरियों का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए महिला कांवरियों को बाहर रेफर किया. घटना के बाद वैन के चालक भागने में सफल रहे.