केंद्रीय विधि मंत्री से मिलकर तकनीकी बाधाएं होगी दूर
Advertisement
भाजपा के कार्यकाल में ही दुमका में स्थापित होगा हाइकोर्ट बेंच : लोइस
केंद्रीय विधि मंत्री से मिलकर तकनीकी बाधाएं होगी दूर दुमका : समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने कहा है कि राज्य सरकार दुमका में हाइकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर गंभीर है. अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में ही वे हाइकोर्ट बेंच स्थापित कराने का प्रयास करेंगी. […]
दुमका : समाज कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी ने कहा है कि राज्य सरकार दुमका में हाइकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर गंभीर है. अपने आवास में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में ही वे हाइकोर्ट बेंच स्थापित कराने का प्रयास करेंगी. पिछले दिनों इस अहम मुद्दे पर राज्य सरकार की ओर से किसी तरह की पहल या पत्राचार नहीं हो पाने के सवालों पर मंत्री ने कहा कि उपराजधानी दुमका में हाइकोर्ट का बेंच स्थापित करने को लेकर सरकार गंभीर है और पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस दिशा में पहल कर रही है.
विधानसभा से पारित प्रस्ताव से संबंधित पत्र केंद्रीय विधि मंत्रालय को भेजा जा चुका है. उन्होंने 12 फरवरी 2015 और उसके बाद भेजे गये पत्रों का जिक्र करते हुए कहा कि हाइकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हाइकोर्ट का बेंच स्थापित करने को लेकर जो भी अड़चने है उसे मुख्यमंत्री से मिलकर दूर करने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा कि वे संबध में जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें स्थिति से अवगत करायेंगी तथा जरूरत पड़ने पर वे मिलकर केंद्रीय विधि मंत्री से हाइकोर्ट बेंच स्थापना को लेकर आ रही तकनीकी बाधाओं को दूर करेंगी. पत्रकार सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार साह, जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, युवा मोरचा जिला अध्यक्ष मनोज साह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement