दुमका : उपराजधानी दुमका में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा. वहीं मंदिर परिसर नंद के आनंद भयो के नारे से गूंजता रहा. शहर के राधा माधव मंदिर गिलानपाड़ा, धर्मस्थान, दुर्गास्थान, शिव पहाड़, श्रीरामचंद्र ठाकुरबाड़ी, श्री सत्यनारायण मंदिर, गिलानेश्वर मंदिर, गोपाल मंदिर राखाबनी के अलावा धाधकिया स्थित श्रीश्री 108 नवग्रह मंदिर में देर रात तक भीड़ लगी रही.
इन मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ-साथ राधे-राधे नाम के जयकारे गूंजते रहे. नवग्रह मंदिर में समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने जाकर पूजा अर्चना की. उनके साथ बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने पूजन-दर्शन किया और भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया. जिला परिषद अध्यक्ष असीम मंडल भी यहां पहुंचे और पूजा अर्चना की.