दुमका : दुमका जिला के संत जोसेफ स्कूल गुहियाजोरी तथा जियाजोर के तीन फुटबॉल टीम ने साहेबगंज में आयोजित संताल परगना प्रमंडलीय सुब्रतो कप फुटबॉल में भाग लिया और फाइनल में पहुंच कर तीनों टीमें रनर रही. तीनों ही टीमों ने सराहनीय प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया.
ये बात जिला खेलकूद संघ के सचिव उमा शंकर चौबे ने इनके स्वागत में आयोजित समारोह में कही. उन्होंने कहा कि संत जोसेफ स्कूल गुहियाजोरी से बालकों की दो टीम 14 वर्ष से कम आयु वर्ग एवं 17 वर्ष से कम आयु वर्ग टीम का चयन किया गया था जबकि, जियाजोर दुमका से 17 वर्ष से कम उम्र के बालिकाओं की टीम का चयन किया गया था. बालक टीम के टीम मनेजर मो मैफूजुद्दीन एवं बालिका टीम के मैनेजर फादर सिलवानुस टीम के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट थे.
तीनों ही टीम दुमका आई, जिसका स्वागत जिला खेल कूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मो कमरूद्दीन एवं बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक झा ने किया तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.