दुमका : उपराजधानी दुमका में 29 अगस्त से शुरू होने वाले इन्डोर स्पोर्ट्स को लेकर प्रतिभागियों में खासा उत्साह है. विभिन्न विद्यालयों में चयन प्रतियोगिता जोरों पर है. दुमका जिला खेलकूद संघ की एक अहम बैठक गुरुवार को उमा शंकर चौबे की अध्यक्षता में हुई जिसमें कराटे खेल को इस प्रतियोगिता में शामिल करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में कुणाल दास, विद्यापति झा, जयराम शर्मा आदि उपस्थित थे. जयराम शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि ताइक्वांडो के तरह कराटे भी आत्म रक्षा का खेल है. यह भी इंडोर स्पोर्ट्स में आता है. कराटे का खेल पिछले वर्ष से आयोजित नहीं हुआ है. इंडोर स्पोर्ट्स में इसको शामिल करने से इस खेल के प्रति लोगो का रूझान बढ़ेगा.