मजदूरी करने गया था, करंट की चपेट में आकर गंवायी जान
Advertisement
मसलिया के युवक की कश्मीर में मौत
मजदूरी करने गया था, करंट की चपेट में आकर गंवायी जान रॉड से पानी गरम करते समय करंट की चपेट में आया हथियापाथर पंचायत के गोड़माला गांव का रहने वाला था मिठुन मसलिया : प्रखंड के हथियापाथर पंचायत के गोड़माला गांव के 25 वर्षीय एक युवक की मौत कश्मीर में हो गयी. स्व कृष्ण राय […]
रॉड से पानी गरम करते समय करंट की चपेट में आया
हथियापाथर पंचायत के गोड़माला गांव का रहने वाला था मिठुन
मसलिया : प्रखंड के हथियापाथर पंचायत के गोड़माला गांव के 25 वर्षीय एक युवक की मौत कश्मीर में हो गयी. स्व कृष्ण राय का 25 वर्षीय पुत्र मिठुन राय रोजगार की तलाश में करीब चार साल पहले कारगिल गया था. डेढ़ साल पहले वह एक शादी में शरीक होने गांव गोड़माला आया, तो अपने छोटे भाई जितेन राय को भी वह साथ ले गया. दोनों यह सोच कर गये थे कि वहां से अधिक मजदूरी कमा कर जब वे लौटेंगे, तो अपना पक्का मकान बनायेंगे़
लेकिन उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया. 22 अगस्त को नहाने के लिए मिठुन ने जब रॉड से पानी गरम कर रहा था, तब वह उसके संपर्क में आ गया और विद्युत स्पर्शाघात से उसकी मौत हो गयी. भाई जितेन राय ने फोन कर मां मणिका राय को सूचित किया. शव लेकर वह वहां से रवाना हो
चुका है. गांव में रोजगार न मिल पाने पर मजदूरी करने कश्मीर हर साल गोड़माला गांव के दर्जनों युवक जाते हैं. इस साल भी इस गांव के 50-60 युवक वहां गये है़ं अभी तक वहां से काम करने के बाद एक भी युवक नहीं लौटा है़ सप्ताह भर पूर्व ही इसी प्रखंड के बेलियाजोर गांव के रूपाई मिर्धा की मौत कश्मीर में हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement