दुमका : स्वचछ भारत मिशन के तहत नगर परिषद दुमका द्वारा खुले में शौच से मुक्त वार्ड 14,15 एवं 17 के लिए संयुक्त रूप से गौरव यात्रा नगर परिषद से निकाली गयी. जो टीन बाजार, थाना रोड होते हुए वापस नगर परिषद कार्यालय तक पहुंची. इस गौरव यात्रा में नगर परिषद अध्यक्षा अमिता रक्षित, नगर प्रबंधक अंजू मुर्मू एवं मेघनाथ चौधरी, प्रशाखा पदाधिकारी रवि प्रकाश के अलावा बड़ी संख्या में बाल भारती एवं प्लस टू जिला स्कूल के बच्चे शामिल हुए.
श्रीमती रक्षित ने बताया कि अभी शहर के तीन वार्ड ही ओडीएफ हुए हैं, लेकिन नगर परिषद पूरे शहर को ओडीएफ बनाने की कवायद में जुटा हुआ है. इसके लिए डोर टू डोर सर्वेक्षण का कार्य ओम साई खादी ग्रामोद्योग नाम की गैर सरकारी संस्था द्वारा कराया जा रहा है. जिनके घरों में शौचालन नहीं है. उनके लिए सरकार 12 हजार रुपये राशि उपलब्ध करा रही है.