दुर्घटना . मोतीहारा नदी में ट्रक गिरा
Advertisement
दो सड़क हादसे में तीन की मौत
दुर्घटना . मोतीहारा नदी में ट्रक गिरा दो अलग अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. बासुकिनाथ में एक पुल के नीचे ट्रक गिर गयी. जिसमें चालक खलासी दोनों मर गये. काठीकुंड में ऑटो पलटने से एक की मौत हो गयी. बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को घोरटोपी गांव […]
दो अलग अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. बासुकिनाथ में एक पुल के नीचे ट्रक गिर गयी. जिसमें चालक खलासी दोनों मर गये. काठीकुंड में ऑटो पलटने से एक की मौत हो गयी.
बासुकिनाथ : जरमुंडी थानान्तर्गत बासुकिनाथ-भागलपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार को घोरटोपी गांव के समीप मोतीहारा नदी मंें ट्रक गिरा. जिसमें ट्रक मालिक एवं चालक की मौत हो गयी. दोनों मृतक बंगाल आसनसोल दुर्गापुर के रहनेवाला है जबकि धनवाद का रहनेवाला घायल खलासी दुर्गा डोम ने बताया कि मालिक प्रकाश कुमार ट्रक चला रहा था. चालक संदीप कुमार को बगल में बैठा दिया. गाड़ी काफी तेज गति में जा रही थी. अचानक ट्रक के आगे बांयी और का चक्का जोरदार आवाज के साथ फट गया. ट्रक अनियंत्रित हो गयी और पुल के रैलिंग को तोड़ते हुए नदी में गिर गया.
दुर्घटना में ट्रक का परखचा उड़ गया. ट्रक चला रहे ट्रक मालिक प्रकाश कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वह ट्रक के अगले हिस्से में इस कदर फंसा हुआ है कि उसे निकालना संभव नहीं हो पाया. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी. सूचना मिलने के बाद एसआइ नारायण सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घायल खलासी एवं चालक संदीप कुमार का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी पहुंचाया. जहां ट्रक चालक संदीप की मौत हो गयी. खलासी का इलाज किया जा रहा है वह खतरे से बाहर है. ट्रक में लोहे का एंगल लोड है. खलासी ने बताया कि आसनसोल-दुर्गापुर से एंगल को लोडकर ट्रक नेपाल जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement