कटाव. विभाग की तकनीकी अदूरदर्शिता और अनियमितता की भेंट चढ़ा बांध
Advertisement
राघोपुर में 18 करोड़ का बांध ध्वस्त
कटाव. विभाग की तकनीकी अदूरदर्शिता और अनियमितता की भेंट चढ़ा बांध खरीक प्रखंड के राघोपुर गांव में 18 करोड़ की लागत से बना बांध जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय के पास 60 मीटर ध्वस्त हो गया है. इससे राघोपुर गांव में बाढ़ आने की आशंका है. खरीक : बांध ध्वस्त होने का सिलसिला गुरुवार […]
खरीक प्रखंड के राघोपुर गांव में 18 करोड़ की लागत से बना बांध जल संसाधन विभाग के कैंप कार्यालय के पास 60 मीटर ध्वस्त हो गया है. इससे राघोपुर गांव में बाढ़ आने की आशंका है.
खरीक : बांध ध्वस्त होने का सिलसिला गुरुवार की मध्य रात्रि से शुरू हुआ. सुबह कटाव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों ने कटाव निरोधी कार्य को शुरू करवाया. बांध को जीओ बैग नायलोन क्रेटिंग तकनीक से रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है. देर शाम तक स्थिति गंभीर बनी हुई थी. ग्रामीणों के अनुसार इस वर्ष राघोपुर में 18.67 करोड़ की राशि से कटाव निरोधी कार्य किया गया था. तकनीकी अदूरदर्शिता और अनियमितता के कारण बांध ध्वस्त होने लगा है. अगर कटाव को रोका न गया तो जल स्तर में बढ़ोतरी होने से सर्वप्रथम राघोपुर गांव जल मग्न हो जायेगा और खरीक व नवगछिया के कई गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगेगा. बांध के ध्वस्त हो जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं.
आज गांव पहुंच कर बांध का निरीक्षण करेंगे सांसद
राघोपुर गांव भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल का पैतृक गांव है. सांसद ने कहा कि अभियंताओं को युद्ध स्तर पर कार्य कर बांध को रिस्टोर करने को कहा गया है. वह सुबह राघोपुर पहुंचेंगे और बांध का निरीक्षण भी करेंगे.
बांध टूटने की हो जांच
खरीक उत्तरी के जिला पार्षद गौरव राय ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करना चाहिए. भाजपा नेता अनिल यादव ने कहा कि कटाव निरोधी कार्य में ठेकेदारों व विभाग के लोगों को लूट की खुली छूट मिली है.
कहते हैं कार्यपालक अभियंता
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ई उमेश मुखिया ने कहा कि वर्ष 2015 में बांध का निर्माण छह करोड़ से किया गया था. वही बांध घंसा है. 18 करोड़ से हुआ कार्य सुरक्षित है. बांध को रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है रिस्टोर कर भी लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement