गोपालपुर : स्पर नौ की अपस्ट्रीम में बिंद टोली गांव के पास तेजी से कटाव पिछले एक सप्ताह से हो रहा है. इस कारण बिंद टोली गांव पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीण व पूर्व सरपंच सुशील यादव कहते हैं कि जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव से बचाव के लिए ठोस कार्य नहीं कराया जा रहा है. बेडवार बनाने के कारण तेजी से कटाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब हमलोगों ने अपने गांव में फ्लड फाइटिंग कार्य नहीं करवाने का निर्णय लिया है. हमलोगों ने गंगा मईया के ऊपर ही सबकुछ छोड़ दिया है.
Advertisement
बिंदटोली के पास स्पर नौ में लगातार कटाव जारी
गोपालपुर : स्पर नौ की अपस्ट्रीम में बिंद टोली गांव के पास तेजी से कटाव पिछले एक सप्ताह से हो रहा है. इस कारण बिंद टोली गांव पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है. ग्रामीण व पूर्व सरपंच सुशील यादव कहते हैं कि जल संसाधन विभाग द्वारा कटाव से बचाव के लिए ठोस कार्य नहीं […]
बीडीओ सीओ ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण
इस्माइलपुर की बीडीओ श्वेता व सीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इन लोगों ने पश्चिमी व पूर्वी भिट्ठा पंचायत के रामदिरी, फुलकिया, केलाबाड़ी, नवटोलिया, डिमाहा व तटबंध पर रह रहे बाढ़ पीड़ितों की स्थिति देखी. बाढ़ पीडितों ने पदाधिकारियों से तत्काल राहत सामग्री के साथ शौचालय, शुद्ध पेयजल व नाव उपलब्ध कराने की गुहार लगायी.
स्पर एक के नोज का किया निरीक्षण : इधर डीएम आदेश तितरमारे के निर्देश पर इस्माइलपुर के बीडीओ व सीओ ने पश्चिमी भिट्ठा स्थित स्पर संख्या एक के नोज का निरीक्षण किया. बता दें कि ग्रामीणों ने डीएम से नोज के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने की शिकायत की थी. स्पर एक की अपस्ट्रीम में पांच सौ मीटर में बोलबम कंसट्रक्शन कंपनी द्वारा लगभग छह करोड़ की राशि से जिओ बैग पिचिंग का काम कराया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिना बेस का निर्माण कराये ही जीओ बैग पिचिंग की गयी है. बालू की जगह जिओ बैग में मिट्टी भरी गयी है. इस कारण जलस्तर में वृद्धि होने पर पिचिंग ध्वस्त होने लगा है. वहीं डाउन स्ट्रीम में सिंधुजा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा जीओ बैग पिचिंग का कार्य कराया गया था.
कटरिया स्टेशन पर अस्थायी मेडिकल कैंप : रंगरा पीएचसी प्रभारी डाॅ रंजन कुमार ने बता़या कि बाढ़ प्रभावित गांव सधुवा में चूना व गैमक्सीन छिड़काव के लिए भेजा गया है. कटरिया रेलवे स्टेशन पर अस्थायी मेडिकल कैंप भी लगाया गया है.
पूर्व जिला पार्षद ने बाढ़ पीड़तों का लिया हालचाल : गोपालपुर के पूर्व जिला पार्षद सह जिला पार्षद पति विकास कुमार भारती ने गोपालपुर प्रखंड के बाढ़ग्रस्त गांव बोचाही, लवटोलिया, डिमाहा आदि का दौरा कर बाढ़ पीडितों का हालचाल लिया. विकास ने बताया कि बाढ़ पीड़ित तटबंध पर प्लास्टिक टांग कर रहे हैं. प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सहायता उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
स्पर पांच से नौ तक पानी का भारी दबाव : गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण स्पर पांच से लेकर नौ तक पानी का दबाव बना हुआ है. विक्रमशिला सेतु की डाउनस्ट्रीम से लेकर स्पर पांच के पहले तक गंगा विभिन्न धाराओं में बहती है, लेकिन स्पर पांच के पास सभी धाराएं मिल कर बहती हैं. इस कारण स्पर पांच से नौ तक काफी दबाव बना हुआ है. स्पर छह एन और आठ पर भीषण कटाव पिछले दिनों हुआ था, जिन्हें रीस्टोर करने के लिए काम कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement