मौलिक्षा मंदिर की जमीन अतिक्रमण करने वालों को नोटिस
Advertisement
दो दिन में जमीन मुक्त करने के निर्देश
मौलिक्षा मंदिर की जमीन अतिक्रमण करने वालों को नोटिस निदेशक करेंगे मलुटी का निरीक्षण दुमका : पुरातात्विक िवभाग के निदेशक अरुण कुमार आज मलुटी का निरीक्षण करेंगे और मलुटी के टेरोकोटा पद्धति से निर्मित मंदिरों के संरक्षण के कार्य का जायजा लेंगे. ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से मलुटी के जर्जर मंदिरों के संरक्षण […]
निदेशक करेंगे मलुटी का निरीक्षण
दुमका : पुरातात्विक िवभाग के निदेशक अरुण कुमार आज मलुटी का निरीक्षण करेंगे और मलुटी के टेरोकोटा पद्धति से निर्मित मंदिरों के संरक्षण के कार्य का जायजा लेंगे. ज्ञात हो कि विगत कुछ दिनों से मलुटी के जर्जर मंदिरों के संरक्षण का कार्य चल रहा है.
शिकारीपाड़ा : प्रखंड के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मलुटी में मां मौलिक्षा मंदिर परिसर के पास सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के नाम नोटिस जारी किया गया है. बीडीओ सह सीओ अमित बेसरा ने अवैध रूप से जमीन को कब्जा कर मकान बनाने वालों को नोटिस जारी किया है और दो दिन के अंदर अवैध निर्माण को हटाने की चेतावनी दी है. यदि उनके द्वारा दो दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सरकारी स्तर से अतिक्रमण हटाया जायेगा
. साथ ही उसमें आने वाले खर्च भी अतिक्रमणकारियों से वसूली की जायेगी. मौलिक्षा माता सेवा समिति मलुटी के सचिव कुमुद वरण राय ने 12 जुलाई को सीओ और थाना प्रभारी से जमीन अतिक्रमण करने की लिखित शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि विल्टु साहा व रिन्टु साहा मौलिक्षा मंदिर परिसर के पास अवैध रूप से मकान बनाने रहे हैं. मामले को लेकर बीडीओ कक्ष में दोनों पक्ष उपस्थित हुए. इस दौरान बीडीओ सह सीओ अमित बेसरा और पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी ने विल्टु साहा व रिन्टु साहा को काफी समझाया. लेकिन वे नहीं माने.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement