निरीक्षण. महगामा में मनरेगा कार्यों की जांच के लिए पहुंचे पदाधिकारी
Advertisement
तालाब खुदाई में अनियमितता उजागर
निरीक्षण. महगामा में मनरेगा कार्यों की जांच के लिए पहुंचे पदाधिकारी हनवारा : महगामा प्रखंड में मनरेगा कार्यों की जांच जिलास्तर पर बनायी गयी टीम ने बुधवार को किया. टीम का नेतृत्व गोड्डा एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा कर रहे थे. इसमें कार्यपालक दंडाधिकारी व अभियंता भी थे. टीम ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में योजनाओं […]
हनवारा : महगामा प्रखंड में मनरेगा कार्यों की जांच जिलास्तर पर बनायी गयी टीम ने बुधवार को किया. टीम का नेतृत्व गोड्डा एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा कर रहे थे. इसमें कार्यपालक दंडाधिकारी व अभियंता भी थे. टीम ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में योजनाओं की जांच की. एसडीओ ने जमायडीह व दीयाजोरी पंचायत में 12-13 व 13-14 योजनाओं की जांच की. यहां मनरेगा से बनने वाली मिट्टी मोरम सड़क, बांध की खुदाई, तालाब निर्माण आदि कार्य का निरीक्षण किया.
600 फीट तक खोदकर काम किया फाइनल : एसडीओ श्री सिन्हा ने जमायडीह पंचायत के बाबूरिया बांध की खुदाई में अनियमितता पकड़ी. कहा कि बांध की खुदायी का कार्य कार्य वित्तीय वर्ष 2012-13 में किया गया था. 1200 फीट खुदाई की जानी थी. योजना की लागत 4,73,900 रुपये थी.
लेकिन पंचायत कर्मियों ने बांध को महज 600 फीट तक ही खोदा और 4,69,900 रुपये की निकासी भी कर ली. 600 फीट तक की खुदाई का कार्य दिखाकर भी योजना को फाइनल कर दिया गया. वहीं पंचायत के ही सिरकाबांध से श्मशान तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण में भी अनियमितता मिली है. यह योजना वित्तीय वर्ष 213-14 की है. इसकी लागत सात लाख रुपये है. इस कार्य में चार लाख रुपये तक की निकासी कर ली गयी है. मिट्टी मोरम पथ का निर्माण का कार्य का बुरा हाल है. मोरम का नामोनिशान नहीं है. जैसे तैसे मिट्टी फिलिंग का काम पूरा कर पैसे की लूट की गयी है.
गार्डवाल व नाले की खुदाई का काम भगवान भरोसे : एसडीओ श्री सिन्हा ने दीयोजोरी पंचायत में भी योजनाओं का निरीक्षण किया. यहां गार्डवाल सहित नाला खुदाई के कार्यों में भी अनियमितता मिली है. मिट्टी खुदाई का काम ठीक तरीके से नहीं किया गया है. जितनी मात्रा में मिट्टी खुदाई का काम होना चाहिये था वह पूरा नहीं हुआ है. जैसे तैसे काम कर राशि निकासी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व मेठ ने किया है. इसमें अनियमितता को अंकित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement