समीक्षा. संप के सभी उपायुक्तों के साथ आयुक्त ने की बैठक, कहा
Advertisement
उपज के अनुरूप हो जमीन का रेट
समीक्षा. संप के सभी उपायुक्तों के साथ आयुक्त ने की बैठक, कहा सरकार को अविक्रयशील भूमि रैयती कृषि भूमि के मूल्य निर्धारण का भेजा जायेगा अनुशंसा दुमका : आयुक्त बालेश्वर सिंह ने प्रमंडल के सभी उपायुक्तों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अविक्रयशील भूमि रैयती कृषि भूमि के मूल्य निर्धारण में किसानी संस्कृति के […]
सरकार को अविक्रयशील भूमि रैयती कृषि भूमि के मूल्य निर्धारण का भेजा जायेगा अनुशंसा
दुमका : आयुक्त बालेश्वर सिंह ने प्रमंडल के सभी उपायुक्तों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अविक्रयशील भूमि रैयती कृषि भूमि के मूल्य निर्धारण में किसानी संस्कृति के उच्च मान को सदैव ध्यान में रखें. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आयुक्त की अध्यक्षता में गठित समिति की दूसरी बैठक में बुधवार को यह निर्णय लिया गया कि उपज के आधार पर ही अविक्रयशील भूमि का बाजार मूल्य निर्धारित किया जाना समीचीन होगा.
अत: किसानों या रैयतों के हक में निर्णय लेते हुए आयुक्त एवं 6 जिलों के सभी उपायुक्तों ने उपज के आधार पर अविक्रयशील भूमि का बाजार मूल्य निर्धारित कर अपनी अनुशंसा सरकार को भेजने का निर्णय लिया. आयुक्त ने कहा कि इससे पूरे संताल परगना में किसानों और रैयतों को बड़ा लाभ होगा. समिति की 11 मई की बैठक में यह निर्णय हुआ था कि राजस्व विभाग की अधिसूचना के आलोक में मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया में जिस विधि से अधिकतम मूल्य प्राप्त होगा वही किसानों को देय होगा.
बैठक में देवघर के उपायुक्त अरवा राजकमल, दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, पाकुड़ के उपायुक्त दिनेश चन्द्र मिश्रा, साहिबगंज के उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह, जामताड़ा के उपायुक्त शांतनु अग्रहरि एवं गोड्डा के उपायुक्त अरबिंद कुमार, अपर समाहर्ता दुमका के इन्दु गुप्ता, देवघर के भगवान झा, जामताड़ा के विधान चंद्र चौधरी,
साहिबगंज के निरंजन कुमार एवं गोड्डा के अनिल कुमार तिर्की, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी दुमका संदीप दुबे, देवघर के राधे श्याम प्रसाद, जामताड़ा के हेमा प्रसाद पाकुड़ के परितोष कुमार ठाकुर, गोड्डा के पवन कुमार, क्षेत्रीय उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा, अवर सचिव मदन मोहन झा, अवर सचिव उदयकांत सिंह, सहायक तकनीकी पदाधिकारी विधान चक्रवर्ती सहायक राजेश कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement