युवक सरैयाहाट थाना क्षेत्र के लालपुर का रहने वाला
Advertisement
रुपयों भरा थैला छीन भाग रहा युवक धराया
युवक सरैयाहाट थाना क्षेत्र के लालपुर का रहने वाला थैले में थे 32 हजार रुपये व आवश्यक कागजात दुमका कोर्ट :दुमका कोर्ट परिसर में मंगलवार को एक युवक ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. युवक ने दुमका कोर्ट आये एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया और उसके हाथ से थौला छिनकर चलते बना. हालांकि […]
थैले में थे 32 हजार रुपये व आवश्यक कागजात
दुमका कोर्ट :दुमका कोर्ट परिसर में मंगलवार को एक युवक ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. युवक ने दुमका कोर्ट आये एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया और उसके हाथ से थौला छिनकर चलते बना. हालांकि थोड़ी ही देर में वह पकड़ा गया और पुलिस को इसका सूचना दे दी गयी. सूचना पाकर नगर थाना पुलिस कोर्ट कैंपस पहुंची और आरोपित को पकड़ कर थाना ले गयी. छिनतई के शिकार व्यक्ति राजेंद्र यादव ने बताया कि वह सरैयाहाट थाना क्षेत्र के लालपुर का रहने वाला है. मंगलवार को वह अपने पिता की जमानत कराने के सिलसिले में कोर्ट पहुंचा था.
इसके लिए प्लास्टिक के थैले में 32 हजार रूपये और आवश्यक कागजात रखे थे. अचानक एक युवक ने आकर उसके हाथ से थैला छिनकर भागने लगा. तो उसने हो हल्ला शुरू कर दिया और उसके पीछे दौड़ने लगा. तब उस युवक ने थैला अपने एक साथी को दे दिया, जो रुपये लेकर भाग गया.
वहीं लोग इकट्ठा हो गये और आरोपित को पकड़ लिया. जब उसने देखा तो पाया कि आरोपित उसी के गांव का विपिन यादव है. वहीं छिनतई के आरोप में पकड़ाये विपन का कहना है कि उसके पिता की हत्या राजेंद्र यादव के पिता ने की है, जो जेल में है. केस उठाने का दबाव बनाने के लिए राजेंद्र ने उसे झूठे आरोप में फंसाया है. थाना में दोनों ने आपस में सुलह कर लिया और पुलिस ने दोनों को जाने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement