मृतक पाकुड़ के बड़ी अलीगंज का रहने वाला
Advertisement
सड़क हादसे में एक की मौत
मृतक पाकुड़ के बड़ी अलीगंज का रहने वाला चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज दुमका कोर्ट : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर गुहियाजोरी मोड़ के पास एक यात्री बस से गिर कर खलासी की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकुड़ से दुमका आ रही स्टार बस (जेएच 04 ई 8635) के […]
चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज
दुमका कोर्ट : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर गुहियाजोरी मोड़ के पास एक यात्री बस से गिर कर खलासी की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकुड़ से दुमका आ रही स्टार बस (जेएच 04 ई 8635) के चालक ने गुहियाजोरी मोड़ के पास अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे दरवाजे पर खड़ा बस का खलासी 21 वर्षीय आजमी आलम बस से सड़क पर गिर पड़ा. इससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी और उसकी मौत मौके पर ही हो गयी.
खलासी आजमी आलम पाकुड़ के बड़ी अलीगंज का रहने वाला था. आजमी आलम के पिता शेर मोहम्मद अंसारी ने बस चालक के विरुद्ध तेजी व लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक परिवार का एकलौता बेटा था.
प्राइवेट स्टैंड किरानी की हत्या
मृतक के भाई ने तीन को बनाया नामजद आरोपित
मृतक के सिर में थे गंभीर चोट के निशान
ससुराल में रह कर करता था रोजगार
आरोपितों से थी अनबन
जामा : जिले के जामा थाना क्षेत्र के लगवन गांव में एक प्राइवेट स्टैंड किरानी का शव पाया गया है. मृतक पटेल साह पिछले दो दशक से दुमका-भागलपुर रोड में भुरभुरी पुल चौक के पास स्टैंड किरानी का काम करता था. सुबह उसका रक्त रंजीत शव उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगवन परिसर में पाया गया. मृतक के सिर में गंभीर चोट थी. जहां उसका शव पड़ा था, वहीं काफी खून बहा हुआ था.
पटेल साह की उम्र लगभग 37 साल थी और वह अपने ससुराल लगवन में ही रहकर स्टैंड किरानी का काम करता था. कहा जा रहा है कि उसे शराब की भी लत थी. मृतक के भाई नोनीहाट निवासी राजकुमार साह ने बताया कि लगवन गांव के उमेश साह, प्रदीप साह एवं रामसेवक साहा उसके भाई के साथ अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते थे. वे उसके काम का विरोध करते थे. राजकुमार के आरोप के मुताबिक इन तीनों ने मिल कर हत्या करवा दी है. मृतक के तीन बच्चे हैं. जामा थाना कांड संख्या 34 को दफा 302 एवं 341 के तहत दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement